Wednesday, October 19, 2016

' न्याय मिलने में देरी के कारण गरीब लोगों को हताश होना पड़ता है ' - चीफ जस्टिस

🚩'घर के दरवाजे पर मिले न्याय तभी बदलेगी व्यवस्था' - चीफ जस्टिस !!
🚩भारत के मुख्य #न्यायाधीश #टीएस_ठाकुर अपने #पैतृक #गृह जिला रामबन के उखराल में मुंसिफ कोर्ट का नींव #पत्थर रखने के बाद सभा को संबोधित करते हुए बोले कि #न्याय मिलने में देरी के कारण गरीब लोगों को हताश होना पड़ता है।
🚩न्याय जल्द मिलना चाहिए। साथ ही सस्ता होना चाहिए। लोगों को उनके घर के दरवाजे पर न्याय मिले तभी #व्यवस्था बदलेगी।
🚩चीफ जस्टिस ठाकुर ने कहा कि अक्सर लोगों को न्याय मिलने में देर होती है। वर्षों तक लोग न्याय पाने के लिए भटकते रहते हैं। अंत में एक गरीब #इंसान न्याय की उम्मीद ही छोड़ देता है। पर न्याय हर व्यक्ति का हक है। #कानून व्यवस्था के तहत हर किसी को न्याय मिलना चाहिए। यह लोगों को घर के दरवाजे तक #मुहैया होना चाहिए तभी लोगों की न्याय व्यवस्था के प्रति #निष्ठा बढ़ेगी।
🚩चीफ जस्टिस ठाकुर ने ये बात 100% सही कही है लेकिन कब मिलेगा #निर्दोष लोगो को इंसाफ???
🚩आज न्याय पाने के लिए लोग अपनी #जमीन, #मकान, #गहनें तक बेच देते है लेकिन कोर्ट में केवल तारीख पर तारीख मिलती है ।
🚩#अंग्रेजों के बने कानून में बदलाव करने की अत्यंत आवश्यकता !!

Jago Hindustani - ' न्याय मिलने में देरी के कारण गरीब लोगों को हताश होना पड़ता है '

🚩अंग्रेजो द्वारा बनाये लगभग 35 हजार कानून आज भी चल रहे है जो देश के लिए हितावह नही है । क्योंकि अंग्रेजो ने भारत को #गुलाम बनाये रखने के लिए कानून बनाये थे न कि देश के हित के लिये ।
🚩उस समय भी जनता #त्राहि-त्राहि करती थी और आज भी जिनको न्याय नही मिल रहा, वो भी सताए जा रहे हैं ।
🚩आज भी देश में 2.78 लाख #विचाराधीन #कैदी है । इनमें से कई ऐसे हैं जो उस अपराध के लिए #मुकर्रर सजा से ज्यादा समय जेलों में बिता चुके हैं ।
🚩देश की अदालतों में 3.5 करोड़ से अधिक मुकदमें लंबित है । जिसके लिए जनता अपना काम #धंधा छोड़कर #कोर्ट का #चक्कर लगा रही है लेकिन न्याय नही मिल पा रहा है ।
🚩जो #धनी लोग हैं और #सत्ता के साथ अपना ताल मेल रखते हैं वो तो पैसे के बल पर तुरन्त जमानत पा लेते है लेकिन जो गरीब है, #झूठे केस में #फंसे है उनके लिये न्याय पाना मुश्किल ही नही असंभव जैसा हो गया है ।
🚩आज #सलमान खान, #संजय दत्त, #तरुण तेजपाल, #लालू यादव, #सोनिया गाँधी तथा कई घोटाले के आरोपी मजे से बाहर घूम रहे हैं ।
🚩आज #चर्चो और #मदरसे में देखोगे तो ईसाई पादरी और मौलवी छोटे-छोटे बच्चे #बच्चियों के साथ कितने #रेप करते रहते है लेकिन उनको कानून आज तक सजा नही दे पाया ।
🚩और दूसरी ओर #हिन्दू #संतों के साथ कितना अन्याय हो रहा है उस पर न्यायालय का बिलकुल ध्यान नही जाता है ।
🚩बिना सबूत 9 साल से #साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, 7 साल से स्वामी #असीमानन्द, 3 साल से संत #आसारामजी बापू जेल में बन्द है लेकिन उनको #जमानत तक नही मिल पा रही है ।
🚩जबकि इन #संतों पर किये गए #षड़यंत्र के कई सबूत भी मिले हैं फिर भी न्यायालय ने #हिन्दू #संतों के लिए मौन धारण किया है ।
🚩इससे लगता है कि हम अपने ही देश में पराये होते जा रहे हैं
क्यों #निर्दोषों को #इंसाफ नही मिल पा रहा है ???
🚩जो टीएस #ठाकुर ने कहा उस पर सरकार और न्यायालय को शीघ्र विचार करके कानून में बदलाव करना चाहिए और निर्दोषों को जल्द न्याय दिलाना चाहिए ।
🚩Official Jago hindustani
Visit  👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
💥Youtube - https://goo.gl/J1kJCp
💥Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
💥Blogspot -  http://goo.gl/1L9tH1
🚩🇮🇳🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🇮🇳🚩

No comments: