Wednesday, August 31, 2016

Why Today " #BlackDay_31अगस्त " was trending On twitter ?

🚩#Black_Day Of The #History...!!!
🚩न दोषी होने का कोई #सबूत न मिली राहत....!!!
🚩आज  #31_अगस्त को संत #आसारामजी_बापू को #गिरफ्तार किये 3 वर्ष पूरे होने पर , #बापू की रिहाई की माँग करते हुए देश के विभिन्न शहरों में करोड़ों #अनुयायी और #हिन्दू जन जागृति समिति, हिन्दू यूनाइटेड फ्रंड संगठन आदि हिन्दू संगठनों द्वारा रैलियाँ निकाली गयी, धरना-प्रदर्शन हुए और क्लेटकर को #ज्ञापन दिए गए । 
Jago Hindustani - #BlackDay_31अगस्त
🚩#ट्विटर पर भी बापू की अन्यायपूर्ण #गिरफ्तारी और शीघ्र रिहाई की माँग को लेकर लाखों अनुयायी दिनभर #BlackDay_31अगस्त द्वारा #ट्रेंड में बने रहें ।
🚩इनका कहना था कि #अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्रों के तहत कुछ #कानूनों की आड़ में निर्दोष #संतों एवं #साध्वियों को फँसाकर #सनातन_संस्कृति को बदनाम किया जा रहा है ।
🚩उसी कड़ी में #पूज्य संत श्री आशारामजी बापू भी हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान में लगा दिया ।
🚩लड़की की मेडिकल जाँच #रिपोर्ट में आरोप की पुष्टि न होने के बावजूद भी बिना किसी ठोस सबूत, केवल एक लड़की के झूठे आरोप के चलते पिछले तीन वर्षों से #कारागृह में पीड़ा सह रहे हैं संत आसारामजी बापू , जिसके कारण देश-विदेश के करोड़ों लोग पीड़ित हैं ।
🚩संत आसारामजी बापू के खिलाफ किस प्रकार गवाहों के बोगस ब्यान तैयार किये गये हैं इसकी सच्चाई भी सामने आ चुकी है ।
🚩मुख्य सरकारी गवाह सुधा पटेल ने #पुलिस द्वारा दर्ज आरोप-पत्र में उनके नाम पर लिखे गये ब्यान को #न्यायालय के समक्ष झूठा एवं मनगढ़ंत बताया ।
🚩सुधा पटेल ने कहा कि #पुलिस ने मुझसे हस्ताक्षर करवाये थे लेकिन मुझे पता नहीं है कि पुलिसवालों ने मेरे हस्ताक्षर किस बात के करवाये थे ।
🚩ऐसे तो अनेकों प्रमाण संत आसारामजी बापू की निर्दोषता के सामने आ चुके हैं ।
और उन्हें फँसाने हेतु किये गये षडयंत्रों का खुलासा भी हो चुका है ।
🚩साजिश रचने वाले सतीश वाधवानी आदि शातिर अपराधियों को जम्मू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है तथा उन पर #यौन-शोषण के झूठे मामले बनाने, आश्रम में कंकाल गड़वा के बापूजी के ऊपर हत्या के झूठे केस लगवाने की साजिश रचने आदि के लिए संगीन आपराधिक धाराओं के तहत केस भी दर्ज हो चुका है ।
#जम्मू_पुलिस के अनुसार #षड़यंत्रकारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं । 
🚩जैसा कि पहले भी बताया गया है कि लड़की के फोन रिकॉर्ड्स से पता लगा है कि जिस समय पर वह कहती है कि वह कुटिया में थी, उस समय वह वहाँ थी ही नहीं । किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात कर रही थी । उसी समय बापूजी भी #सत्संग में थे और आखिर में मँगनी के कार्यक्रम में व्यस्त थे । वे भी अपनी कुटिया में नहीं थे ।
🚩बापूजी पर ‘#पॉक्सो_एक्ट’ लगवाने हेतु एक झूठा सर्टिफिकेट निकाल के दिखा दिया गया है कि लड़की 18 साल से कम उम्र की है, जबकि अन्य दस्तावेजों से सिद्ध होता है कि तथाकथित घटना के समय उसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा थी ।
🚩 दूसरी ओर बापूजी पर आरोप लगानेवाली सूरत की महिला ने गांधीनगर कोर्ट में एक अर्जी डालकर बताया कि उसने धारा 164 के अंतर्गत पहले बापूजी के खिलाफ जो ब्यान दिया था वह डर और भय के कारण दिया था । अब वह 164 के अंतर्गत दूसरा ब्यान देकर केस का सत्य उजागर करना चाहती है ।
🚩 79 वर्षीय संत श्री आशारामजी बापू को ‘#ट्राइजेमिनल_न्यूराल्जिया’ की तकलीफ है । #डॉक्टरों का मानना है कि इससे ज्यादा दर्द अन्य किसी #बीमारी में नहीं होता ।
इसकी असहनीय पीड़ा से बचने के लिए कभी-कभी लोग #आत्महत्या भी कर लेते हैं इसलिए इसे suicide disease भी कहते हैं ।
🚩#कारागृह में इलाज के लिए अनुकूल #वातावरण न होने से वहाँ इलाज में सफलता नहीं मिल रही है । कारागृह के वातावरण में स्वास्थ्य दिनोंदिन बिगड़ता जा रहा है । उन्हें अब व्हील चेयर पर #न्यायालय में लाया जाता है । इतना कष्ट सहते हुए भी आसारामजी बापू हमेशा अपने भक्तों को धैर्य और शांति बनाये रखने का संदेश देते रहे हैं ।
🚩#सर्वोच्च_न्यायालय के एक फैसले के अनुसार भारत में एक व्यक्ति की औसत आयु 65 वर्ष है तथा वृद्धावस्था जमानत देने के लिए प्रासंगिक एवं महत्त्वपूर्ण है ।
🚩जैसा कि 2009 (11) #एस.सी.सी. 363 एवं अन्य निर्णयों में कहा गया है ।
🚩सर्वोच्च न्यायालय के एक अन्य फैसले के अनुसार ‘सुनवाई के दौरान कैद एक निश्चित अवधि के लिए ही होनी चाहिए और अगर अवधि समाप्त हो जाती है और सुनवाई समाप्त नहीं होती है तो अभियुक्त को रिहा कर देना चाहिए ।’
🚩उनके अनुयायियों का कहना है कि संत आशारामजी बापू को कारागार में रखे हुए 3 वर्ष हो चुके हैं । उनके खिलाफ #जोधपुर में बनाये गये मुकदमें के सभी सरकारी गवाहों की गवाही भी समाप्त हो चुकी है तो उनको बेल तो दे देनी चाहिए !
🚩#संत_आशारामज_ बापू गत 5 दशकों से सत्संग व #सेवा के माध्यम से विश्वमानव को ईश्वरीय सुख-शांति, आत्मिक निर्विकारी आनंद दिलाने का अथक प्रयास करते आ रहे हैं । बापू के ओजस्वी जीवन एवं उपदेशों से असंख्य लोगों ने व्यसन, मांस आदि बड़ी सहजता से छोड़कर संयम-सदाचार का रास्ता अपनाया है । 
🚩कलेक्टर को #ज्ञापन देते हुए उनके अनुयायियों ने कहा है कि #भारतीय #संस्कृति की ध्वजा फहरानेवाले, #आध्यात्मिक क्रांति के प्रणेता, संयममूर्ति संत श्री आशारामजी बापू की समाज को अत्यंत आवश्यकता है ।
🚩अतः हम आपके माध्यम से यह माँग करते हैं कि उन्हें अति शीघ्रातिशीघ्र जमानत दी जाय और उनके खिलाफ किये गये बोगस केसों को रद्द किया जाय तथा उन्हें फँसानेवाले षड़यंत्रकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएँ ।
🚩रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व हिन्दू संगठनों ने भाग लिया तथा बापू को निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की माँग की । रैली में बैनरों आदि के माध्यम से भी बापू पर हो रहे अन्याय को दर्शाया गया ।
🙏🏻जागो हिंदू !!!
🚩Official Jago hindustani
Visit  👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
💥Youtube - https://goo.gl/J1kJCp
💥Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
💥Blogspot -  http://goo.gl/1L9tH1
🚩🇮🇳🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🇮🇳🚩 

Tuesday, August 30, 2016

Why 31 August Is Remembered As Black Day In the History of India

🚩#देश भर में मनाया जा रहा है 31 अगस्त को #ब्लैक_डे के रूप में...!!!
🚩#भारतीय #इतिहास का काला दिन...!!!
🚩आखिर क्यों इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाया जा रहा है...???
🚩आज से तीन साल पहले 31 अगस्त 2013 को #डॉ_सुब्रमण्यम स्वामी के अनुसार #सोनिया_गांधी के इशारे पर गहलोत #सरकार ने बिना सबूत रात को 12 बजे 77 वर्षीय बुजुर्ग #संत_आसारामजी_बापू को #इंदौर से #गिरफ्तार कर लिया था ।
🚩इसके विरोध में संत आसारामजी बापू के करोड़ो अनुयायी तथा कई प्रतिष्ठित-अप्रतिष्ठित हस्तियाँ भी उनके साथ इस दिन को देश भर में (31 अगस्त) #Black_Day के रूप में मना रहे हैं ।
Jago hindustani - Why 31 August is Remembered As Black Day  In the History of India

🚩इन सबका कहना है कि आसारामजी बापूजी के साथ घोर अन्याय हो रहा है ।
80 वर्षीय उम्र में भयंकर बीमारी होने के बाद भी जमानत नही दी जा रही है इसलिए हम देश भर में अनेकों जगहों पर 31अगस्त से 4 अगस्त तक #रैलियां, #धरना_प्रदर्शन और #कलेक्टर को #ज्ञापन देंगे ।
🚩 ‘संत आशारामजी बापू' पर रेप का झूठा आरोप लगवाकर #षड्यंत्र #के तहत उन्हें जेल भिजवाया गया है । मेडिकल_रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर खरोंच तक के निशान नहीं पाये गये ।
🚩उन्होंने आगे कहा कि #बापूजी के खिलाफ किस प्रकार गवाहों के फर्जी ब्यान तैयार किये गये हैं इसकी सच्चाई भी सामने आ चुकी है । मुख्य सरकारी गवाह सुधा पटेल ने #पुलिस द्वारा दर्ज आरोप-पत्र में उनके नाम पर लिखे गये ब्यान को #न्यायालय के समक्ष झूठा एवं मनगढ़ंत बताया ।
🚩उन्होंने कहा कि जब बापूजी को षड़यंत्र में फँसाये जाने के कई प्रमाण भी सामने आ चुके हैं । फिर भी बापूजी को लड़खड़ाते स्वास्थ्य के बावजूद जेल में रखा गया है । इससे देश-विदेश के करोड़ों लोग व्यथित हैं । 31 अगस्त को निर्दोष बापूजी को गिरफ्तार किये 3 वर्ष पूरे होने पर बापू की रिहाई की माँग करते हुए देश के विभिन्न शहरों में रैलियाँ निकाली जायेगी और धरना-प्रदर्शन होंगे ।
🚩वो कहते हैं कि बापूजी का कसूर यही है कि उन्होंने....
🔷1. #ईसाई_मिशनरियों द्वारा हो रहे #धर्मांतरण कार्यों का डटकर विरोध किया और लाखों #हिंदुओं की #घरवापसी करवाई ।
🔷2. #सरकार को #अमरीका के साथ रामसेतू का सौदा करने के लिए ललकारा ।
🔷3. करोड़ों लोगों की #सिगरेट , #तम्बाकू , शराब छुड़ाई जिससे #MNCs को लाखों खरबों रुपयों का नुकसान हुआ ।
🔷4. #एलोपैथिक दवाइयों से बचा #आयुर्वेदिक #होम्योपैथिक तथा घरेलू उपचारों द्वारा स्वस्थ रहने की कुंजियाँ दी जिससे #विदेशी_कंपनियों का करोडो का नुकसान हुआ ।
और भी ऐसे कई प्रकार के सेवाकार्य उनके द्वारा हुए....
🚩आपको बता दें कि...
🚩20 अगस्त 2013 को छिंदवाड़ा गुरुकुल की एक छात्रा ने संत आसारामजी बापू पर छेड़खानी का आरोप लगाया। उसका दावा था कि बापूजी अपनी कुटिया में जबरन डेढ़ घंटे तक उसके शरीर पर हाथ फेरते रहे। लड़की ने कहा कि उसकी माँ बाहर ही बैठी थी ।
🚩डॉ. #सुब्रमण्यम_स्वामी ने कहा कि लड़की कहती है हाथ लगाया और माँ दरवाजे के बाहर बैठी है । लेकिन लड़की चिल्लाती तो निश्चित तौर पर माँ अंदर आती तो वो चिल्लाई क्यों नहीं ?
🚩 बाद में #टेलीफोन रिकार्ड्स से ये पता चलता है कि जिस समय पर वो कहती है कि बापूजी ने हाथ लगाया, उस समय पर वो वहाँ पर थी ही नहीं । वो अपने मित्र, एक लड़के से लंबी टेलीफोन पर बात कर रही थी और सेल फोन से पता लगा कि वो दूसरी जगह पर थी , जिसकी कॉल डिटेल कोर्ट में दी जा चुकी है ।
🚩 उस समय पर बापूजी भी एक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । वो भी वहाँ नहीं थे | ये केस तो तुरंत रद्द होना चाहिये ।
ध्यान दें....
🚩घटना बताते हैं जोधपुर 15/8/2013 की ,
लड़की है #शाहजहांपुर की और #FIR दर्ज की गई घटना के 5 दिन बाद 20/8/2013 को आधी रात के समय (2:15 Am), नई दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में ।
🚩#जोधपुर_पुलिस #DCP_लाम्बा के अनुसार " FIR में #बलात्कार का कोई जिक्र नहीं है पर #मीडिया ने संत आसारामजी बापू को रेपिस्ट कहकर पूरी दुनिया में बदनाम किया ।

🚩लड़की का #मेडिकल करने वाली डॉ शैलजा के  अनुसार " लड़की का HYMEN INTACT था और उसके शरीर पर कोई चोट के #निशान नहीं थे ।
🚩#लड़की के बर्थ #सर्टिफिकेट के अनुसार लड़की बालिग है तो #POCSO किस आधार पर...???

🚩 इस सब तथ्यों के बावजूद भी संत आसारामजी बापू को तीन साल से रिहा नही कर रहे है यहाँ तक कि जमानत तक नहीं दे रहे हैं ।
🚩इन सबको देखकर तो यही लगता है कि सोची समझी साजिश के तहत संत आसारामजी बापू को फंसाया गया हैं क्योंकि अगर संत आसारामजी बापू के जीवन पर दृष्टि डालें तो एक पवित्र संत की झांकी देखने को मिलती है जिन्होंने अपने #शिष्यों को आध्यात्मिकता के साथ-साथ #धर्म और #संस्कृति के प्रति कर्त्तव्यबद्ध होना सिखाया है और उनके द्वारा किये गए संस्कृति उत्थान के कार्य,अतुलनीय हैं ।आज भी उनके आश्रम द्वारा सभी सेवाकार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं ।
🚩हिंदुओं की बहुलता वाले इस देश में #हिन्दू_संतो के साथ आज बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है।
🚩 सच्चाई सामने देखकर भी क्या #हिंदुओं का मौन रहना उचित है...???
🚩क्या हम यूँ ही अपने संतों के साथ हो रहे अन्याय पर चुप्पी साधे रहेंगे...???
🚩क्या हमारा कोई कर्त्तव्य नहीं बनता संतों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने का...???
🚩कबतक #भारत की जनता मूक बधिर होकर सब देखती रहेगी..???
🚩जिन संतों ने देश धर्म और संस्कृति के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया,उनको हम हिन्दू क्या दे रहे हैं...???
🚩विचार कीजिये!!!
🚩आइये इस अन्याय के खिलाफ सब मिलकर आवाज उठायें...ऐसी आवाज जिसे सुनकर  सरकार भी कोई ठोस कदम उठाने को बाध्य हो जाएं ।
🚩आओ #इतिहास के इस काले दिन को इस तरीके से मनाए कि दोबारा किसी निर्दोष संत पर कोई ऊँगली न उठाए !
🙏🏻जागो हिन्दू जागो!!!
🚩Official Jago hindustani
Visit  👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
💥Youtube - https://goo.gl/J1kJCp
💥Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
💥Blogspot -  http://goo.gl/1L9tH1
🚩🇮🇳🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🇮🇳🚩