Saturday, August 29, 2015

ABP Web Portal Becoming a Synonym Of Sex Portal

🚩🚩जागो हिंदुस्तानी🚩🚩
💥मीडिया की काली करतूतें ।
💥ABP Web Portal पर एक पोस्ट लिखी गयी गुरुमीत और देविना के लिए ।

💥अगर ABP के Web Portal  देखे नज़र डाली जाए तो किसी Porn से कम नही है  ।
💥गुरुमीत और देविना रामायण सीरियल में राम और सीता  की भूमिका निभा चुके है । 
💥इनकी एक फिल्म आने वाली थी जिसमे गुरुमीत की पत्नी देविना किसी अन्य के साथ रोमांस कर रही थी । तो मीडिया वाले लिखते हैं की सीता, राम  के सामने किसी और के साथ रोमांस कर रही है ।
💥हम मीडिया को चेलेंज करते है की ये बताये की आयशा बीबी मोहमद के सामने या मरियम जीसस के सामने किसी और के साथ रोमांस कर रही है ।

💥धिक्कार है !! लानत है !! आखिर हो क्या रहा है ? ये मीडिया क्या बोल रहे है ? हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है इन मीडिया के द्वारा । 
💥मीडिया चैनल वाले कितने घिनौने और नीच हरकतें करते हैं।

💥धर्म का अपमान करने वाले देश द्रोही मीडिया का लाइसेंस रद होना ही चाहिए ।

💥राष्ट्र संस्कृति प्रचार पेज को अवश्य लाइक करे ।
👇👇👇
https://m.facebook.com/profile.php?id=1423559047950682
🚩🇮🇳🚩जागो हिंदुस्तानी🚩🇮🇳🚩

Friday, August 28, 2015

  ����जागो हिंदुस्तानी����
  पाकिस्तान में बनेगा हिन्दू मंदिर ।



⛳पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने खबर पख्तूनख्वाह प्रांत में कट्टरपंथियों द्वारा ध्वस्त किए गए हिंदू मंदिर का फिर से निर्माण करवाने का आदेश दिया है । यह आदेश चीफ जस्टिस जवाद एस. ख्वाजा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने दिया ।
⛳टेरी गांव में स्थित श्री परमहंस महाराज की समाधि का फिर से निर्माण करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया है ।
⛳चीफ जस्टिस ने यह भी कहा कि आदेश की अवहेलना न की जाए और उसे हर हाल में लागू किया जाए। यह मंदिर उस जगह पर है, जहां 1919 में श्री परमहंस की समाधि बनाई गई थी। उनके अनुयायी 1997 तक इस मंदिर में आते रहे लेकिन कुछ कट्टरपंथियों ने इसे ढहा दिया ।
⛳ मंदिर के पुनर्निर्माण संबंधी पूर्व आदेश का पालन किया गया है और मंदिर की चारदीवारी खड़ी करवाई गई है और मौलवी इफ्तिखारुद्दीन के घर से होकर समाधि पर जाने का अधिकार भी दे दिया है ।
🎌 ‪#‎JagoHindustani‬ BlogSpot : http://jagohindustanee.blogspot.com
💥राष्ट्र संस्कृति प्रचार पेज को अवश्य लाइक करे ।
👇👇👇
🚩🇮🇳🚩जागो हिंदुस्तानी🚩🇮🇳🚩

Thursday, August 27, 2015

छिंदवाड़ा गुरुकुल की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

🚩🚩जागो हिंदुस्तानी🚩🚩
🚩छिंदवाड़ा गुरुकुल की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
🚩उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कारों के लिए ख्यातिप्राप्त संत श्री आशारामजी गुरुकुल, छिंदवाड़ा की छात्राओं ने ब्लॉक स्तर और जिला स्तर के बाद अब सम्भाग स्तर पर भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गुरुकुल एवं जिले को गौरवान्वित किया ।
🚩ये प्रतियोगिताएँ मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हो रही हैं । पूर्व में गुरुकुल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर भी पहुँचकर जिले का नाम रोशन किया है ।
🚩गुरुकुल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास पर अधिक ध्यान दिया जाता है । इसी वजह से यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थी विद्यालयीन परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं एवं खेलकूद में भी अग्रणी रहते हैं ।
(संदर्भ : ‘राजस्थान पत्रिका, सतपुड़ा एक्सप्रेस, अमरवाड़ा एक्सप्रेस, देशबंधु व हरिभूमि’ समाचार पत्र)

💥राष्ट्र संस्कृति प्रचार पेज को अवश्य लाइक करे ।
👇👇👇
https://m.facebook.com/profile.php?id=1423559047950682

A book Said Kumbh Melas Much Better Organized Than Football World Cup

🚩🇮🇳🚩जागो हिंदुस्तानी🚩🇮🇳🚩
💥बिकाऊ मीडिया को करारा तमाचा ।
           🚩हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साउथ एशिया इंस्टिट्यूट के रिसर्चर्स ने "ब्राजील के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप" और नई दिल्ली के "कॉमनवेल्थ गेम्स" से महा कुंभ मेला के आयोजन को बेहतर बताया ।
💥जहाँ एक तरफ ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित हिन्दू विरोधी मीडिया कुंभ मेले को बदनाम किये जा रही थी कि मेले में दारू पिया जा रहा है और भी कई गंदी कहानियाँ लिखी गई थी । लेकिन वही साऊथ एशिया में उसको बहेतर माना गया । देश द्रोही मीड़िया का तो टारगेट ही है की हिन्दू संकृति को नष्ट करने  के लिए हिन्दू संग़ठनो और साधू-संतो को बदनाम करने का ।
💥'कुंभ मेला-मैपिंग द एफेमरल मैजेसिटी' नाम की 449 पेज की किताब में कहा गया है कुंभ मेला का सफल आयोजन सही मायने में उल्लेखनीय है।' एक तरफ जहां 2014 में ब्राजील में हुए फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों पर उंगलियां उठती रही हैं और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार के मामले उठते रहे थे, जबकि इन दोनों खेलों के आयोजन में वहां कि केंद्र सरकारों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की थी। 
💥किताब में कुंभ मेले के दौरान टेंट से बनाई बस्ती की खासी तारीफ की गई है। इन तंबूओं में मैनहेटन शहर से ज्यादा आबादी थी। किताब में कहा गया है कि कुंभ मेले के दौरान इतनी बड़ी टाउनशिप खड़ी कर देना प्लानर्स, रिसर्चर्स और नगरीय निकायों के लिए एक उदाहरण है। दस करोड़ से ज्यादा लोग एक छोटी सी जगह पर 55 दिनों के लिए इकट्ठा हुए और हर रोज 50 लाख लोगों ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई। 💥http://goo.gl/guSPcu


💥राष्ट्र संस्कृति प्रचार पेज को अवश्य लाइक करे ।
👇👇👇
https://m.facebook.com/profile.php?id=1423559047950682
🚩🇮🇳🚩जागो हिंदुस्तानी🚩🇮🇳🚩