Thursday, November 26, 2015

Interview Of Shri Kaushik Mehta VHP At Sant Shri Asharam Ji Ashram Ahemdabad

🚩विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख माननीय श्री कौशिक मेहताजी क्या कहते है इंटरव्यू में...
💥मीडिया - अशोक सिंघल जी के बिना आज आपको कैसा लग रहा है ?
🌹कौशिक जी: जिस तरह से उनका जीवन था । वह एक संत का जीवन था । वे सत्यनिष्ठ थे ।
💥मीडिया : आपने बताया कि वे अमर हो गए।🌹कौशिक जी: मैं मानता हूँ कि जिस प्रकार से एक संत से प्रेरणा पाकर हम सबका जीवन धन्य हो जाता है उनके मार्गदर्शन पर चल कर हम सबका कल्याण होता है उसी प्रकार श्री अशोक सिंघल जी शरीर से हमारे बीच भले नही हो परन्तु उनकी आध्यात्मिक चेतना सदैव हमारे साथ है । पूरे राष्ट्र को पूरे समाज को उनके चले जाने का बड़ा दुःख है ।

💥मीडिया: "संत श्री आशारामजी आश्रम" में कैसा लगा ?
🌹श्री कौशिक मेहताजी - यह काफी पवित्र जगह है । मुझे यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है आज भी आध्यात्मिक चेतना यहाँ के कण -कण में दिखाई देती है। माननीय श्री अशोक सिंघल जी सत्य के प्रणेता थे उनको पूरे विश्व से श्रद्धांजलि  दी गई और आश्रम द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई। ये सुनकर हमें बहुत अच्छा लगा।
💥मीडिया: स्वामी जी कहते है कि संत आसारामजी बापू के ऊपर कोई केस ही नही बनता। यह केस ही बोगस है । श्री अशोक सिंघल जी भी कहते थे कि ईसाइ मिशनरियों ने बापूजी को
फसाया है। यह बहुत बड़ा षड़यंत्र है । वे दो बार बापूजी से मिलने जेल में भी गए थे।
🌹कौशिक जी: अशोक सिंघल जी संत आसारामजी बापू को बहुत चाहते थे। वे अंत समय तक बहुत दुखी थे बापूजी के साथ हो रहे अन्याय को लेकर।
🌹पूज्य बापूजी ने भी जेल में रहने के बाबजूद उनके लिए श्रद्धांजलि का कार्यकर्म करवाया । VHP इसके लिए आश्रम का आभार व्यक्त करता है। बापूजी और सिंघल जी का रिश्ता
अटूट था ।
💥मीडिया: श्री अशोक सिंघल जी ने कहा था यह सब षड़यंत्र है ।
💥कौशिक जी: हाँ, इस समय सभी हिन्दू साधू संतो पर षड़यंत्र चल रहा है ।
🚩मैं सरकार से अपील करूंगा क़ि इसकी पूरी जाँच होनी चाहिए और सत्य को उजागर कर षड़यंत्र का नक़ाब हटना चाहिए ।
💥देखिये वीडियो👇🏼
💻https://youtu.be/UpaEPZxO6RM
🚩Official Jago hindustani Visit
👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
💥Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
💥Blogspot -  http://goo.gl/1L9tH1
🚩🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🚩

No comments: