Tuesday, November 17, 2015

Gurdwara Sikh Pilgrims Reopened In Pakistan



🚩पाकिस्तान में खुला सिख श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा....
💥पाकिस्तान में स्थानीय नागरिकों की आपत्ति के बाद गुरुद्वारे को बंद कर दिया गया था।
💥गुरुद्वारे को दोबारा खोलने का फैसला सिख समुदाय, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन की बैठक में किया गया।
💥बैठक की अध्यक्षता पेशावर के उपायुक्त रियाज महसूद ने की।
इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार सरदार सुरन सिंह भी मौजूद थे।
🚩अब गुरूद्वारे की चारों ओर दीवार का निर्माण किया जाएगा तथा स्थानीय नागरिकों को गुरुद्वारे को फिर से खोलने में और सिखों को पूजा-अर्चना में कोई आपत्ति नहीं है।
⛳पाकिस्तान में कुछ ही दिन पहले मंदिर का निर्माण हुआ अब गुरुद्वारा भी बन गया है।
🔥लेकिन हमारे भारत देश में राम जन्म भूमि में हमारे आराध्य देव श्री राम जी का मंदिर अभी तक नही बन पा रहा है । इससे ज्यादा हम हिन्दुओ के लिए शर्म की बात क्या हो सकती है?
💥हमारे देश में ही हम पराये हो गए?
🚩जागो भारतवासियों🚩
🚩Official Jago hindustani
Visit 👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
🚩🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🚩

No comments: