#गौमाता किस पर विश्वास करें ?
#जयपुर की #हिंगोलिया_गौशाला में दो सप्ताह में 500 गायों की मौत हो चुकी हैं। #बीजेपी शासित #राज्य #राजस्थान की #सीएम वसुंधरा राजे ने साल 2015 में #मुख्यमंत्री बनने के बाद #गायों को लेकर सक्रियता खूब दिखाई। लोगों को गाय की पूजा करने की शपथ भी दिलाई । लेकिन सच में राजस्थान की #सरकार #गौ_माता के लिए कितना गंभीर है इसका उदाहरण हिंगोनिया गऊशाला है जो सीएम #वसुंधरा के दफ्तर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि #राज्य की #वसुंधरा_राजे सरकार ने #गोरक्षा के नाम पर बाकायदा गोरक्षा #मंत्रालय भी बनाया हुआ है । #सरकारी_संरक्षण के बावजूद रोजाना जिस तरह भूख से गायें दम तोड़ रही हैं, वो बेहद ही शर्मनाक है ।
Jago Hindustani - Save Cow Save Save Humanity |
#न्यायाधीश जस्टिस महेश चंद्र शर्मा की अदालत ने कहा कि आखिर दो सप्ताह में कैसे 500 गायों की मौत हो गई?
#सरकार ने सफाई दी है कि मरने वाली गायें पहले से ही बीमार और कुपोषित थीं।
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो #पशु_पालन_विभाग भी मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। विभाग का कहना है कि हिंगोनिया गोशाला में 8 हजार से अधिक #गोवंश है, जिनकी देखरेख के लिए14 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी हुई है और गौशाला में कोई अव्यवस्था नहीं है।
राजस्थान के #जैसलमेर से 32 किमी दूर काठोड़ी गांव में 200 घरों में 1500 के करीब गायें थी । यहां पिछले दो माह में 500 गाएं मर चुकी हैं और अब यहां एक हजार गाएं शेष हैं ।
राजस्थान के पूर्व #मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके शासन काल में गाय की स्थिति इससे भी बदतर थी, ने कहा कि #गौमाता के नाम पर राजनीति करने वाली #भाजपा के शासन काल में गायों की वास्तविक स्थिति बेहद चिंतनीय है।
स्वाभाविक है ऐसी हालात रहेगी तो कोई भी #राजस्थान_सरकार को खरी-खोटी सुनाने में पीछे नहीं रहेगा तभी तो चारा घोटाले करनेवाले भी हिदायत देने लगे है कि जो हाल इन तथाकथित स्वयं घोषित #राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ-मैया का किया है । वही हाल #गंगा-मैया का करेंगे । बेटा भी बोल उठा भाजपा गाय के नाम पर #मंत्रालय, #मंत्री व बजट बनाती है, चंदा इक्ट्ठा करवाती है और अंत में सब को डकार जाते है । कृपया, गौ-माता को तो बख्श देते ।
अपनी जान की परवाह किये बिना तन-मन-धन से दिन रात गौ रक्षा करने वाले रक्षकों को #आतंकवादी बोला जाता है ये कहा तक उचित है???
#हिन्दुस्तान में जिनको #पुरस्कार देकर सन्मानित किया जाना चाहिए उनको आतंकवादि बोला जाता है ये कहा का न्याय है???
जब गौ रक्षकों नही रहेंगे तो कौन गौ माता की रक्षा करेगा???
जब दलित के साथ मारपीट हुआ तो वहाँ भी कुछ लोगों ने गाय पर अपने #राजनीति चमकाने के लिए गौरक्षकों को आतंकवादी तो कुछ भक्षक तक कहने लगे ।
पूर्व #सांसद #वृंदा करात ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर गौ-रक्षक भक्षक बन बैठे हैं।
रियाज अब्बास आब्दी ने केन्द्र सरकार से गोरक्षक दलों को #आतंकवादी_संगठन घोषित करने की माँग कर डाली ।
मुझे ऐसे लोगों पर गुस्सा आता है जो गोरक्षा के नाम पर दुकान चलाते हैं- #मोदी
आज (6 अगस्त 2016) टाउन हॉल में ‘मन की बात’ में जनता की बात सुनी । इस मौके पर #पीएम मोदी ने ने कहा, “गोरक्षा के नाम पर जो लोग अपनी दुनकानें खोलकर कर बैठे हैं । हमें इतना गुस्सा आता है…
आज (6 अगस्त 2016) टाउन हॉल में ‘मन की बात’ में जनता की बात सुनी । इस मौके पर #पीएम मोदी ने ने कहा, “गोरक्षा के नाम पर जो लोग अपनी दुनकानें खोलकर कर बैठे हैं । हमें इतना गुस्सा आता है…
पीएम ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा गाय कत्ल खाने में नहीं मरती, बल्कि पालास्टिक खाने से मर जाती हैं । अगर वो असल में गोररक्षक हैं तो पहले वो गायों को #प्लास्टिक खाना बंद करवा दें ।
#प्रधान#मंत्री जी दुकान गौ रक्षक नही बल्कि कत्लखाने वाले दुकान चलाते है ।
प्रधान मंत्री जी कत्लखाने को #सब्सिडी देना बंद करिये और गौ रक्षा के लिए उस #पैसा का उपयोग करिये जिससे गौ मातान की रक्षा हो पाए ।
वास्तव में कोई भी #पार्टी हो वह सत्ता के लिए ही सबकुछ करती है । सत्ता पाने के बाद वह सबकुछ भूल जाती है । चुनाव आने से पहले ख्याली पुलाव परोसते है जनता के सामने बाद में ठेंगा दिखा जाता है ।
वास्तव में देश की रक्षा तो निस्वार्थ रूप से समाज सेवा में रत #संत-#महापुरुष व उनके शिष्यों द्वारा ही होती है लेकिन उन्हें बदनाम करके जेल में डाल दिया जाता है । देश में गाय की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए संत #आशारामजी_बापू ने कई गौशाला खुलवायी जहाँ पर कत्लखानें से बचाकर हजारों गायों को पाली जा रही है । #संत_आशारामजी बापू ने सत्संग के माध्यम से करोड़ों लोगों को गाय की महिमा बताकर उनकी सेवा के लिए प्रेरित किये है । ऐसे निस्वार्थ सेवा करनेवाले संत के साथ आज वर्तमान सरकार क्या कर रही है यह तो दुनियाँ देख रही है । कई #हिन्दू संतों ने गौ रक्षा के लिए आवाज बुलंद किया फिर उनको जेल भेज दिया गया या उनकी हत्या करवा दिया ।
देश की सेवा स्वार्थी तत्त्व, स्वार्थी #एनजीओ, स्वार्थी #राजनेता, स्वार्थी #अभिनेता कभी भी नहीं कर सकता उसे तो अपना काम बनाना है फिर तो कौन पूछता है आम जनता को ?
वास्तव में हमलोगों को वर्तमान में फर्क समझना होगा रक्षक व भक्षक में, स्वार्थी व निस्वार्थी में, देशहितैषी व देशद्रोही में ? नहीं तो हम अन्जाने में बड़ी भारी गलती कर सकते हैं । निःस्वार्थ नागरिक ही देश का सबसे बड़ा रक्षक व हितैषी है । इसके लिए संत-महापुरुषों का मार्गदर्शन बहुत ही जरूरी है । खुद भी संत-महापुरुषों का मार्गदर्शन लें व दूसरों को भी प्रेरित करें ।
केवल हम जय गौ माता, जय #गोपाल का नारा ही नहीं देना है अपितु उसे सार्थक भी करना है और वो सार्थक केवल हमारे प्रयासों से ही संभव है, सरकार के ऊपर निर्भर रहना बेकार है । क्यों न हमलोग खुद ही आगे बढ़े और अपने आसपास गाय की सेवा करके रक्षा करें ।
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
🇮🇳जागो हिन्दुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment