
#सुदर्शन_न्यूज_चैनल के चलते-चलते कार्यक्रम में #चैनल के #चैयरमेन श्री #सुरेश_चव्हाणके और हिन्दी फिल्म सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का वार्तालाप...

श्री सुरेश चव्हाणके : #साध्वी #प्रज्ञा जी के ऊपर आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाये। इतनी शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक दृष्टिकोण से स्ट्रांग युवती को सड़ा दिया कि आज पलंग से उठ नहीं सकती, कैंसर हो गया है।
उसके लिए कोई नहीं बोलता है ।

#सिंगर_अभिजीत : बिलकुल सही...!!!

उसके लिए तो कोई कुछ नहीं बोलता है ।
 |
Jago Hindustani - Suresh Chvahanke special meeting with Abhijeet Bhattacharya |

तो मुझे शक होता है कि हर चीज में #हिन्दू #धर्म गुरुओं को अंदर करना, फिर उनके ऊपर रेप केस लगना।

ये देखें कि हिन्दू #धर्मगुरु कितना हिंदुओं को #विश्व में आगे लेके जा रहे हैं और इतना #हिंदुत्व का प्रचार करते हैं । उनको भी जेल के अंदर कर देते हैं ।

सुरेश चव्हाणके : अब संत #आशारामजी बापू के खिलाफ तो केस ही नहीं है।

सिंगर अभिजीत : वही तो मैं कह रहा हूँ ।

सुरेश चव्हाणके : मतलब के लड़की ने नहीं कहा कि बलात्कार हुआ, लेकिन #संत आसारामजी बापू को जिस आरोप के लिए अंदर रखा है, उसकी सुनवाई ही अभी चल रही है ।

अभी तक एक भी आरोप सिद्ध नही हुआ है और आरोप सिद्ध हो भी जाता तो भी सजा 3 साल से ज्यादा नहीं होती।

ऑलरेडी 3 साल होने को हैं और वो जेल में हैं। फिर भी संत आसारामजी #बापू को छोड़ते नही हैं !

सिंगर अभिजीत : अब इस तरह के #पॉलिटिशियन लोग वापस नहीं आने चाहिए ।

हमारे हिन्दू , हमारे हिन्दू धर्मगुरु को फॉलो करते हैं । ये हमारे लिए एक बहुत बड़ा काला दिन है, जिस दिन उनको जेल भेजा जाता है । हर कोई इंसान है, इंसानों से कुछ भी हो सकता है। मैं बोलता हूँ कुछ भी सच हो ।
लेकिन हमारे हिन्दू लीडर या हिन्दू जो #धर्मात्मा हैं उनको धर्मात्मा की तरह उनके स्थान पर रखो, तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे ।

सुरेश चव्हाणके : बिलकुल सही कहा ।

सिंगर अभिजीत : अगर आप किसी और धर्म के लीडर को उठाकर जेल के अंदर कर दो ।

फिर देखो, कितना हंगामा हो जाता है ।

अब #ओवैसी का देख लीजिए...!
हमारे तो बड़े बड़े लीडर उनको साहब बोलते है, कोई जी लगाता है।

सुरेश जी : मैं तो कहता हूँ न कि लोग ओवैसी साँप को लोग साहब कहते हैं । वो तो साँप है। हिंदुस्तान का दूध पीकर #हिंदुस्तान के खिलाफ बोलता है ।

सिंगर अभिजीत और सुरेश चव्हाणके को धन्यवाद है जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं ।

हिन्दू साधु-संत जो सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हैं , #धर्मान्तरण पर रोक लगाते हैं । विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करवाते हैं और मीडिया को पैसा नही देते हैं, उनको बदनाम करके जेल भेजा जाता है और कोई मुस्लिम धर्मगुरु या ईसाई पादरियों पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही होती है ।

अब हिंदुओं जागो!!!

#धर्मरक्षक संतो के साथ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एक होकर अपनी आवाज बुलंद करो,नही तो एक के बाद एक की बारी होगी...!!!

🏻जय हिन्द!!!
No comments:
Post a Comment