जागो हिन्दुस्तानी द्वारा संत आसारामजी बापू के अनुयायियों को धन्यवाद...
ऐसा क्या किया संत आसाराम बापूजी की प्रेरणा से उनके अनुयायियों ने जो उनको सहदिल से धन्यवाद दिया जा रहा है...!!!
ऐसा क्या किया संत आसाराम बापूजी की प्रेरणा से उनके अनुयायियों ने जो उनको सहदिल से धन्यवाद दिया जा रहा है...!!!
आइये जाने...!!!
विदेशी अंधानुकरण करते अपने हिंदुओं तक अपनी सनातन संस्कृति की सुवास पहुँचाने के लिए तथा विश्व मानव को अपनी संस्कृति की महिमा से अवगत कराने में कई ठोस कदम उठायें संत आसाराम बापूजी के अनुयायियों ने।
जैसे-आज क्रिसमस डे के दिन जहाँ ईसाई लोग क्रिसमस मना रहे थे वहीँ आसाराम बापूजी के भक्तों ने Twitter पर #25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस ट्रेंड चलाया जो लंबे समय तक टॉप पर बना रहा।
जब उनके ट्वीटस देखे तो पता चला क़ि उन्होंने देशभर की स्कूल कॉलेज, गाँवो शहरों में तुलसी पूजन करवाया और यात्रायें भी निकाली ।
मतलब क़ि आज उन्होंने देश भर में तुलसी पूजन मनाया।
मतलब क़ि आज उन्होंने देश भर में तुलसी पूजन मनाया।
21 दिसम्बर को गीता जंयती के निमित्त भी उन्होंने #भगवद्गीता_अद्भुत_ग्रन्थ ट्रेंड चलाया। वो भी टॉप पर बना रहा।
देश भर में गीता जयंती निमित्त यात्रायें निकाली और निःशुल्क भगवद्गीता भी बाँटी गई थी।
देश भर में गीता जयंती निमित्त यात्रायें निकाली और निःशुल्क भगवद्गीता भी बाँटी गई थी।
गोपाष्टमी के दिन भी #गौ_रक्षा_हर_कीमत_पर ट्रेंड चलाया वो भी लंबे समय तक टॉप पर बना रहा। और गौ-रक्षा के लिए देश भर में रैलियां भी निकाली थी।
इतना ही नही....
पाश्चात्य अंधानुकरण से भ्रमित देश के युवान 14 फ़रवरी को वेलेंटाइन डे मनाते है वही आसाराम बापूजी के शिष्य उस दिन मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते है जिसे BBC न्यूज़ ने भी दिखाया था ।
पाश्चात्य अंधानुकरण से भ्रमित देश के युवान 14 फ़रवरी को वेलेंटाइन डे मनाते है वही आसाराम बापूजी के शिष्य उस दिन मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते है जिसे BBC न्यूज़ ने भी दिखाया था ।
'भजन करो भोजन करो और दक्षिणा पावो' जैसी योजनाएं आज भी आदिवासियों में चल रही है।
जो बीमार और बुजर्ग है जिनकी आमदनी नही है उनको दिन भर भगवान का जप कराते है भोजन देते है और शाम को दक्षिणा देते है।
जो बीमार और बुजर्ग है जिनकी आमदनी नही है उनको दिन भर भगवान का जप कराते है भोजन देते है और शाम को दक्षिणा देते है।
देश भर में अनगिणत बाल संस्कार के द्वारा बच्चों के बौद्धिक,शारीरक विकास की कुंजियाँ बताते है।
गरीब इलाकों में निशुल्क चल-चिकित्सालय चलाते है आसाराम बापूजी के भक्त।
दीवाली के पर्व घर पर नही मनाकर गरीबों में जीवन उपयोगी सामग्री वितरण एवं भंडारा करते हुए मनाते है आसाराम बापूजी के भक्त।
देश में कहीं पर भी जब कभी कुदरती भूकंप,सुनामी, बाढ़ आदि आती है तो सेवाकार्यों में पहुँच ही जाते है आसाराम बापूजी के भक्त।
इन सबको देखकर लगता है क़ि कैसे ऊँचे संस्कार मिले है इनको इनके सदगुरुदेव आसाराम बापूजी से।
आसाराम बापूजी ने अपना सारा जीवन तो लोक कल्याण में लगाया लेकिन अपने पास आने वालों को भी 'मानव सेवा ही महेश्वर सेवा है' ये मार्ग दिखाया।
आज भले संत आसारामजी बापू अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र के तहत जेल में हो लेकिन आज भी उनके द्वारा बताये गए सेवाकार्यों में उनके शिष्य हमेशा आगे ही रहते है।
लेकिन मीडिया ने ये सब कभी नही बताया और न ही कभी बताएंगी क्योंक़ि भारतीय मीडिया के मालिक स्वदेशी नही विदेशी है ।
लेकिन फिर भी आसाराम बापूजी के शिष्य बिकाऊ मीडिया से सोशल मीडिया पर लोहा लेकर हिन्दू संस्कृति और अपने सदगुरुदेव की निर्दोषता जन-जन तक पहुँचा रहे है।
ड़ॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, श्री अशोक सिंघल और सुदर्शन न्यूज़ के सुरेश चव्हाणके और भी कई बड़ी हस्तियाँ बापूजी को जेल में मिलकर आये और उन्होंने बताया क़ि बापूजी ने देश हित के अनेक कार्य किये है।
जिसके कारण विदेशी कंपनियों को भारी नुक्सान हुआ है।
इसलिए विधर्मियों द्वारा उनको षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है।
जागो हिन्दू जागो
जिसके कारण विदेशी कंपनियों को भारी नुक्सान हुआ है।
इसलिए विधर्मियों द्वारा उनको षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है।
जागो हिन्दू जागो
अधिक जानकारी के लिए www.asharam.org पर देखे।
Official Jago hindustani
Visit 🏼🏼🏼🏼🏼
Visit 🏼🏼🏼🏼🏼
Youtube - https://goo.gl/J1kJCp
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
जागो हिन्दुस्तानी
No comments:
Post a Comment