फ्रांस में 160 मस्जिदों पर लगेगा ताला... पेरिस में ISIS के हमले के बाद फ्रांस में स्थित 160 मस्जिदों में ताला लगेगा।
इन मस्जिदों में धार्मिक विचारों के प्रचार के नाम पर कट्टरवादी(देश विरोधी)शिक्षा दी जाती है। कई मस्जिदों पर छापे के दौरान जेहादी दस्तावेज बरामद किए गए है।
सुरक्षा अधिकारियों को इन मस्जिदों से जेहादी प्रचार सामग्री मिली। गौरतलब है कि पिछले 2 हफ्ते में कई मस्जिदों को बंद किया गया है। फ्रांस में अब तक 2235 मकानों पर छापे मारे गए । फ्रांस देश के गृह मंत्रालय के अनुसार 160 मस्जिदें बिना लाइसेंस के चल रही हैं। इन्हें बंद किया जाएगा।
जिहादी बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावरों ने 13 नवंबर को 130 लोगों को मार दिया था। इस मामले में अबतक 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चूका है।
फ्रांस देश में एक आतंकवादी हमला हुआ उसमे वो 160 मस्जिदें बंद कर रहे है।
लेकिन भारत में राममंदिर की जगह मस्जिद बना दी गई थी और उसको गिरा दिया तो मीडिया छाती पीटने लगी और मुसलमान दंगे करने लगे ।
अगर किसी आतंकवादी को फाँसी लगाई जाती है तो भी बिकाऊ मीडिया छाती पीटने लगती है ।
सरकार से अपील है क़ि बिकाऊ मीडिया पर लगाम लगाये और राममंदिर शीघ्र बनाया जाये क्योंक़ि भारत देश श्रीराम का है न क़ि बिकाऊ मीडिया का.... जय श्रीराम...
No comments:
Post a Comment