
मुंबई में 52 वर्षीय पादरी ने 13 साल के लड़के के साथ किया कुकर्म....

गोवंदी इलाके के शिवाजी नगर में मौजूद चर्च में पादरी रहता है। पुलिस ने बताया कि आारोपी ने 27 नवंबर को कथिततौर पर किशोर के साथ कुकर्म किया था। पीड़ित के परिजनों ने इस मामले पर पुलिस को शिकायत दी है।

पुलिस ने पादरी की पहचान फादर जॉनसन लॉरेंस के रूप में की है।

मुंबई पुलिस के डीसीपी धनन्जय कुलकर्णी ने मीडिया को बताया कि पादरी पुलिस की नजरों से भागता फिर रहा है।

पादरी के खिलाफ बच्चों के यौन शोषण और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं लड़के से भी घटना के बारे में पूछताछ की गई है और उसका मेडिकल कराया गया है।

भारत में ऐसे कितने #ईसाई_पादरी हैं, जो कई बच्चे-बच्चियां के साथ दुराचार कर चुके हैं फिर भी उनको कोई सजा नहीं हुई और न ही कभी मीडिया में उनके खिलाफ देखने सुनने को मिला।

वे घिनौने कार्य करके गलीभर में घूमते रहते हैं परंतु निर्दोष संत बिना किसी अपराध के आज भी जेल में हैं ।

भारत देश के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होगी...???

ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित मीडिया की 90% चैनलें भी केवल हिन्दू संतो और हिन्दू संगठनों को ही बदनाम करते है ।

इसे किसी मीडिया चैनल ने एक मिनट के लिए भी नहीं दिखाया क्योंकि मामला ईसाई संस्था का है ।

दूसरी ओर देश की संस्कृति की रक्षा के लिए लगे हुए तन-मन-धन से हमारे हिन्दू संत नित्यानंद स्वामी, जयेंद्र सरस्वती जी, संत आसारामजी बापू, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जैसे पवित्र संतो को ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित #बिकाऊ_मीडिया दिन-रात बदनाम कर रही है ।

बिकाऊ मीडिया का उद्देश्य है कि देश को ईसाईकरण करके गुलाम बनाना । जिससे भारत फिर से परतंत्रता की बेड़ियों में बंध जाय और देश फिर से गुलाम हो सके ।

अब तो जागो भारतवासी...कहीं देर न हो जाय....

Official Jago hindustani Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼
No comments:
Post a Comment