
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साध्वी सरस्वती जी ने बताया क़ि पूज्य संत आशारामजी बापू ने जन-जागृति के लिए कई कार्य किये है।

कहीं "बाल संस्कार केंद्र" द्वारा बच्चों को सुसंस्कारी किया तो कहीं गिरते युवावर्ग को ऊँचा उठाया।
तो कहीँ "भजन करो भोजन पाओ" द्वारा बेरोजगारों को सहारा दिया तो कहीं बेघर लोगो को घर बनवा कर दिए।

ऐसा कोई क्षेत्र नही जहाँ बापूजी के आश्रम द्वारा सेवाकार्य न चलते हो।

धर्मान्तरण के खिलाफ भी बापूजी बहुत बड़ी रूकावट बन गए विधर्मियों के लिए।

लव -जिहाद के खिलाफ कई हिन्दू लड़कियों की घर वापसी कराई।

लक्ष्मणानंद जी, प्रज्ञा ठाकुरजी जैसे न जाने कितने संत इन विधर्मियों का शिकार हुए है...!!!

ये आताताई दुष्ट, विधर्मी लोग समाज को विनाश करने पर तुले है और हम आँखे बंद करके बैठे है ।

मीडिया बंधुओ! आप भारत के नागरिक हो आपका भी यह परम कर्तव्य है कि एक निर्दोष संत जो दो -ढाई वर्षो से जेल में बंद है। उनकी सच्चाई और निर्दोषता समाज तक पहुँचाओ।

आप कहते है कि बापूजी के करोड़ो साधक है तो आते क्यूँ नही है?

अरे बापूजी के सभी साधक करोड़पति नही है। झारखण्ड में जहाँ बहुत गरीब लोग हैं जिनका रोजी -रोटी बापूजी
के ऊपर निर्भर है । वे कैसे यहाँ जोधपुर आयेंगे ।
हम उनको जेल भरो आन्दोलन के लिए कहेंगे तो वे सभी जोधपुर आने के लिए तैयार है और
बापूजी के साधक विदेश से भी यहाँ आते है।

सभी की एक ही माँग है कि बापूजी को जल्द से जल्द जमानत मिले।

2 साल से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक एक भी आरोप साबित नही हुआ है इसलिए उनको बेल मिलना ही चाहिए ।

भारत को नही पूरे विश्व को संत आशारामजी बापू की जरूरत है।

Official Jago hindustani Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼
No comments:
Post a Comment