
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जी ने कहा क़ि शीघ्र बने राम मंदिर...

तोगड़िया जी ने कहा क़ि राम मंदिर बनाने का एक ही उपाय है और वह यह है क़ि संसद 'मंदिर निर्माण' के लिए कानून बनाए। जिस दिन राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनकर पास हो जाएगा उस दिन से मैं खुद मोदी की प्रशंसा करूँगा।

तोगड़िया जी ने ये भी कहा क़ि 'भारत में आतंकी संगठन ISI की विचारधारा कमजोर करनी है और देश का विकास करना है तो अयोध्या में राम मंदिर का बनना जरूरी है।

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कहा क़ि सभी देशवासी राम मंदिर चाहते हैं।

शिवसेना ने भी मोदी सरकार को घेरा....

शिवसेना ने कहा क़ि मंदिर निर्माण के लिए एक निश्चित तारीख घोषित की जानी चाहिए।

अपने मुख्यपत्र ‘सामना’ में उन्होंने कहा क़ि ‘राम मंदिर का निर्माण एक राष्ट्रीय कार्य है। हम अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं। हमारे भगवान राम एक निर्वासित की तरह तंबू जैसे मंदिर में रहने को बाध्य हैं। सत्ता में बैठे लोगों को भगवान राम की इस स्थिति के लिए शर्मिंदा होना चाहिए। भगवान राम के नाम पर सत्ता में आए। महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके निर्वासन का दौर खत्म हो गया है।

अयोध्या पर मुस्लिम अपना दावा छोड़ दें: कटियार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या पर मुस्लिम अपना दावा छोड़ दें । अब साबित हो गया है कि यह राम जन्मभूमि ही है।

भारत् की जनता की पुकार है क़ि राम मंदिर शीघ्र बनना चाहिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए।
#मन्दिर_वहीं_बनाएंगे

जय श्रीराम


Official Jago hindustani
Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼
No comments:
Post a Comment