
कनाडा राजनीती में भारत ने लहराया परचम...

कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रुडेव ने कनाडा के 32वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। तीस संसदीय मंत्रिमंडल में ट्रुडेव के कैबिनेट में हरजीत सज्जन, नवदीप बैंस, अमरजीत सोही और बंदिश चैगर 4 भारतीय है।

🏼1)- भारतीय मूल के हरजीत सज्जन कनाडा के नए रक्षामंत्री बनाये गए हैं। 42 वर्षीय सज्जन दक्षिण बैंकुवर के निर्वाचित सांसद हैं। वह एक भूतपूर्व सैनिक भी हैं।

🏼2)- भारतीय मूल के 38 वर्षीय नवदीप बैंस को विज्ञान और आर्थिक विकास मंत्री बनाया गया है। नवदीप ने वर्ष 2015 में जस्टिन ट्रुडेव को लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने के दौरान अहम भूमिका अदा की थी।

🏼3)- भारतीय मूल के 34 वर्षीय चैगर के पास साइंस की डिग्री है और राजनीति का उन्हें लंबा अनुभव हैं। गौरतलब है कि चैगर ओन्टोरिया राज्य के वाटरलू से पहली बार सांसद चुनी गई है। चैगर को स्मॉल बिजनेस और टूरिज्म मिला है।

🏼4)- अमरजीत सोही को जहां इंफ्रास्ट्रक्चर और कम्युनिटीज मिला है।

अमेरिका राजनीती में भी कई मुख पद पर भारीतय है, और भी कई देशो में भारतवासी है ।

सभी देशों में और सभी क्षेत्रो में भारतीय आगे है । भारत विश्व गुरु पद की ओर आसीन हो रहा है।
🇮🇳भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नही रोक सकता क्योंक़ि हमारी हिन्दू संस्कृति महान है जो ऋषि मुनियों की देंन है ।

अभी भी भारत देश में सच्चे संत है भले ही हमारे संतों को मिटाने के लिए कितने भी षड़यंत्र करें, जेल में भेज दे लेकिन सत्य कभी मिटाया नही जा सकता है ।

हमारी संस्कृति महान थी, महान है और महान रहेगी उसको कोई मिटा नही सकता। भारत विश्वगुरु बनकर ही रहेगा ।
🇮🇳सारे जहाँ से हिन्दुस्तान हमारा...

Official Jago hindustani
Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼
No comments:
Post a Comment