
अदभुत बौद्धिक योग्यताओं द्वारा भारतीय युवा दुनिया के सामने हर रोज एक नया इतिहास रच रहे हैं...

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चिंतित होकर अपने भाषण में इंडियन ब्रेन से अपने यहां(अमेरिका) के युवाओं को सर्तक रहने के लिए कई बार बोला हैं।

ओबामा का भी मानना है कि भारतीय युवाओं में अद्भुत दिमाग है।

इसी कड़ी में अब चार और भारतीयों का नाम जुड़ गए है। अमेरिका से निकलने वाली पत्रिका "फॉरेन पॉलिसी" ने 100 थिंक टैंकर की लिस्ट जारी की है जिसमें चार भारतीयों को भी शामिल किया गया है।

भारतीय "नीना टंडन इपीबोन" की सहसंस्थापक नीना टंडन का नाम सबसे ऊपर है।

नीना ने विश्व स्वास्थ्य, मानवाधिकार सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में प्रगति के लिए अनेक नए अविष्कार किए हैं।

हमारे भारत की संस्कृति कितनी महान है इसका अंदाजा कोई नही लगा सकता। हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा हमें ऐसी दुर्लभ कुंजियां मिली है जिससे हम चाहे तो मानव से महेश्वर तक की यात्रा कर सकते है।

अभी भी हमारे पवित्र संतों के कारण ही सनातन हिन्दू संस्कृति जीवित है। इसलिए भारतीय सभी देशो में, सभी क्षेत्रों में सबसे आगे है और राष्ट्रपति ओबामा जैसे को भी स्वीकार करना पड़ता है क़ि भारतीय युवान दिमाग से
सबसे ज्यादा तेज है ।

जागो भारतवासियों.!!!
अपनी महान संस्कृति को पहचानों और जो हमारे हिन्दू संतों और संस्कृति पर ईसाई मिशनरियों द्वारा हमले हो रहे है उसको रोकने के लिए कमर कसो ।

जय हिन्द


Official Jago hindustani Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼
No comments:
Post a Comment