धर्मान्तरण की ओर भी पूज्य बापूजी ने विशेष ध्यान दिया
विश्व हिन्दू परिषद के धर्मेन्द्र जी क्या कह रहे है...
आइये जाने....!!! मीडिया: धर्मेन्द्र जी, आप संत आशारामजी बापूजी से पहले भी मिले है???
धर्मेंद्र जी - मैं विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से धर्मान्तरण को रोकने ,
छात्रावास बनवाने ,मंदिर निर्माण कार्य आदि की देख -रेख करता हूँ ।
मैं 2008 से आश्रम जाता हूँ और
संत आशारामजी बापू से भी मेरा व्याक्तिगत सम्बन्ध है ।
संत आशारामजी बापू ने
"बाल संस्कार केंद्र"के माध्यम से संस्कार सिंचन का कार्यकर्म चालू करवाया। "युवाधन सुरक्षा अभियान " द्वारा गिरते युवावर्ग को ब्रह्मचर्य की महिमा बताकर ऊँचा उठाया।
धर्मान्तरण की ओर भी पूज्य बापूजी ने विशेष ध्यान दिया।
ऐसा कोई क्षेत्र नही जहाँ पूज्य बापूजी के सेवाकार्यो की सुवास न हो।
अभी उनके जेल में रहने पर भी उनके सारे सेवाकार्य सुचारू रूप से चल रहे है। मैं आदिवासी क्षेत्र विस्तार में जाता हूँ तो बापूजी जी की ओर से भंडारे आज भी चल रहे है ।
ऐसे निर्दोष संत को बेवजह जेल में रखना,बेल तक न देना। भारतीय न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
No comments:
Post a Comment