कांग्रेस गई, BJP आई, पर साध्वी प्रज्ञा को राहत न मिली |
बिना किसी सबूत साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जी को सात साल से जेल में बंद रखा गया है। कांग्रेस गई, BJP आई, पर साध्वी प्रज्ञा को राहत न मिली। उन्हें बेल नही दी गयी ।
यही संत आशारामजी बापू के केस में हो रहा है वे एक वृद्ध संत है। एक वरिष्ठ नागरिक है इस नाते भी उन्हें बेल मिलना चाहिए ।
न्याय की सारी व्यवस्थाऒं को भंग किया जा रहा है क्यूंकि हिन्दू संस्कृति का दमन करना है।
आज संत आशारामजी बापू को जमानत नहीं देना भारत के पतन का कारण है ।
2 साल से ऊपर हो गए लेकिन एक भी आरोप उन पर सिद्ध नही हो पाया है।
न्याय व्ययवस्था यह कहती है कि चाहे सौ दोषी छूट जाये लेकिन एक निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए पर संत आशारामजी बापू, असीमानंदजी, प्रज्ञा ठाकुर, शंकराचार्य अमृतानंद जी ये सभी सम्मानीय संत है।
लेकिन इनको बेल नही दी जा रही है जबकि तुम आरोपियो को बेल देते हो ,आतंकवादियो को बेल देते हो और जिन संतो पर अभी तक आरोप साबित नहीं हुआ है, उन्हें जेल में बंद किये हुए हो। वाह रे न्याय व्यवस्था... -बाबा नरसिंहानंद जी महाराज
No comments:
Post a Comment