
ब्यूरो के अनुसार अमेरिका में हिन्दी के अलावा अन्य भारतीय भाषाएं भी बोली जाती है। करीब 3.7 लाख गुजराती, 2.5 लाख बंगला, 2.5 लाख पंजाबी, 73,000 मराठी, 5,000उडिया, 1300 असमिया, 1700 कश्मीरी, 600 बिहारी, 700 राजस्थानी, 9,000 सिंधी, 2,50,000 तेलुगु, 1,90,000 तमिल, 1,46,000 मलयालम और 48,000 लोग कन्नड़ भाषा बोलते हैं।

हम भारतवासी ! भारत में रहते है फिर भी अपनी हिन्दी आदि भाषाओं में अंग्रेजी के शब्दों की मिलावट कर देते है,आजादी मिले 68 वर्ष से भी अधिक समय हो गया लेकिन गुलामी की मानसिकता ने ऐसी गंदी आदत डाल दी है कि अंग्रेजी बिना रहा नहीं जाता ।
No comments:
Post a Comment