जागो हिन्दुस्तानी
हिन्दू संस्कृति और संतो की सुरक्षा को लेकर क्या कहते है रामबालक जी....
हिन्दू संस्कृति और संतो की सुरक्षा को लेकर क्या कहते है रामबालक जी....
रामबालक जी सरकार से कहते है क़ि गौरक्षा, हिंदुत्व और संतो की सुरक्षा के लिए तुमने जो वचन दिया है उसे याद रखना।
उन्होंने कहा क़ि यह संकल्प नासिक कुम्भ पंचवटी से उठकर केंद्र की सरकार तक जाना चाहिए । यह सभी संतो की आवाज़ है ।
हम सभी को मिलकर संतो की सुरक्षा और गौ माता की रक्षा के लिए निराकरण निकालना चाहिए। आप सब के भीतर जो गुरुभक्ति है उसको नमन है। एक बार पुनः आपको बता देता हूँ क़ि संत आशारामजी बापूजी को दो साल से यातना दी जा रही है। और कहते है क़ि यह मामला कोर्ट के संविधान का है ।
कौन सा कानून???
कौन से संविधान की ये बात कर रहे है???
कौन से संविधान की ये बात कर रहे है???
संविधान तो यह रात -दिन बदल देते है। एक भी आरोप सिद्ध नहीं होने के बाबजूद उन्हें बेल नहीं दिया जा रहा है???
जन -जन के मन में ज्ञान भक्ति जगाने वाले के साथ ऐसा बर्ताब किया जा रहा है।
धर्म-निरपेक्षता की बात करते हो कौन से संविधान की बात करते हो??
क्या ऐसा संविधान आंबेडकर जी बनाया था ???
क्या ऐसा संविधान आंबेडकर जी बनाया था ???
दो दिन पहले की घटना देखिये क़ि जनमत -लोकमत प्रजातंत्र इन सबके सीने के ऊपर लात मारकर सिर्फ नेपाल देश को धर्म-निरपेक्ष घोषित किया गया ।
ये जब चाहे कानून की धाराओँ के साथ खिलवाड़ करते है।
ये जब चाहते है नाना प्रकार की धाराएं बताकर हमारे साथ अन्याय और अत्याचार करते है।
नहीं तो आज तक एक भी अपराध सिद्ध हुआ हो बापूजी के ऊपर तो बताये ???
एक भी अपराध सिद्ध नहीं हुआ इसके बाबजूद भी ईसाई धर्मान्तरण वाले और विदेशी आक्रान्ता जो वोट और नोट के टुकड़ो पर पल रहे है ।
वे सब हमारे जनबल को दबा रहे है ।
वे सब हमारे जनबल को दबा रहे है ।
लेकिन उनको समझना होगा "सांच को आंच नही" एक दिन वह लौ जलेगा वही लौ हमें प्रकाशित करेगा ।
हमारे बापू आयेंगे इसके लिए निश्चिन्त रहे ।
🇮🇳 भारत माता की जय
हमारे बापू आयेंगे इसके लिए निश्चिन्त रहे ।
🇮🇳 भारत माता की जय
देखिये वीडियो🏼
-
Official Jago hindustani Visit
🏼🏼🏼🏼🏼
🏼🏼🏼🏼🏼
Youtube - https://goo.gl/J1kJCp
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
जागो हिन्दुस्तानी
No comments:
Post a Comment