जागो हिन्दुस्तानीक्या कहते है हिन्दू जनजागृति के सुनील धनकर जी...
सुनील जी का कहना है क़ि सरकार को निर्दोष संतो को जल्द से जल्द रिहा करने की ओर प्रयासरत होना चाहिए।
उन्होंने कहा क़ि जब तक पूज्य #आसाराम बापूजी ,साध्वी प्रज्ञा , #असीमानंद जी की रिहाई नहीं हो जाती हैं तो हमारी सरकार को चेतावनी है क़ि अगला कुम्भ उज्जैन में नहीं दिल्ली के संसद भवन में हो जायेगा।
आज पूरे देश में ये क्या चल रहा है???
जो घरवापसी करा रहे है वह राष्ट्रद्रोही और जो धर्मान्तरण करवा रहे है वे #राष्ट्रप्रेमी कहे जाते है | वाह!
जो #संत पूरे राष्ट्र में घूम -घूम कर समाज को सही मार्गदर्शन दे रहे है उनको बलात्कारी बताया जा रहा है बिकाऊ मीडिया द्वारा।
क्या आपको पता है क़ि जिस दिन आसाराम बापूजी की गिरफ़्तारी हुई ठीक उसी दिन इसी राजस्थान में एक पादरी ने 14 बालिकाओं के साथ यौन शोषण किया था किसी बिकाऊ मीडिया ने इसे प्रसारित नहीं किया। आश्चर्य!
आखिर ऐसा भेदभाव क्यों....???
इसके पीछे जो धर्म-निरपेक्षता दिखाई जा रही है जो निर्दोष साधू-संतो को सेक्युलर मीडिया बदनाम कर रही है ।
यह सब एक पूर्वनियोजित षड़यंत्र के तहत हो रहा है। जिसका विरोध हम सबको मिलकर करना होगा।
No comments:
Post a Comment