निर्दोष संत को न्याय न मिलने से मेरा ह्रदय व्यथित है
निर्दोष संत को न्याय न मिलने से मेरा ह्रदय व्यथित है - बाबा नरसिंहानंद जी महाराज बाबा नरसिंहानंद जी महाराज कहते है क़ि संत श्री आशारामजी बापू एक अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र के शिकार है ।
विधर्मी हमारे हिन्दू समाज के संत प्रवर जो हिन्दू संस्कृति के लिए कार्यरत रहे है, उन सब को तोड़ना चाहते है। वे हमारे हिन्दू संतो के प्रति हमारे मन में नफरत पैदा कर हमे हमारी प्राचीन संस्कृति से विमुख करना चाहते है।
इसीलिए आसारामजी बापू को भी षड़यंत्र के तहत फसाया गया है क्योकि बापूजी पिछले 50 वर्षों से संस्कृति उत्थान कार्यो में सेवारत रहे है।
आप मीडिया पत्रकार बंधुओं से मेरा अपील है कि आपलोग हमारी बातें अपने अख़बार के माध्यम से जनता तक पहुचाएं ।
हम जानते है क़ि आप पत्रकार बंधू कभी बापूजी के लिए अच्छा नही लिखोगे लेकिन ये बापूजी के पांच करोड़ शिष्य सक्षम है।
जिस दिन ये पांच करोड़ शिष्य सड़क पर उतर आये उस दिन सरकार यह सोचने पर मजबूर हो जाएगी कि निर्दोष संत को सताना कितना भारी पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment