Cow protectors and promoters: Saint Asharam Bapu Ji
जो प्रतिदिन भक्तिभाव से गायों को गोग्रास अर्पण करता है, उसने अग्निहोत्र कर लिया, पितरों को तृप्त कर दिया और देवताओं की पूजा भी सम्पन्न कर ली । (स्कंद पुराण)
जिस दिन भारतवासी गौ का सम्मान, गंगा का महत्त्व और गीता का ज्ञान अंगीकार कर लेंगे, उस दिन विश्व के शिखर पर पहुँचने का भारत का स्वप्न साकार हो जायेगा । - संत श्री आशारामजी बापू
गौ संरक्षक और संवर्धक : संत आशारामजी बापू
जीवमात्र के परम हितैषी पूज्य संत श्री #आसारामजी बापू गौ संरक्षक और संवर्धक भी हैं । उनके मार्गदर्शन में भारतभर में अनेक गौशालाएं चलती हैं और वहां हजारों ऐसी गायें हैं जो दूध न देने के कारण अनुपयोगी मानकर कत्लखाने ले जायी जा रही थीं । यहाँ उनका पालन-पोषण व्यवस्थित ढंग से किया जाता है । बापूजी के द्वारा वर्षभर गायों के लिए कुछ-न-कुछ सेवाकार्य चलते ही रहते हैं तथा गौ-सेवा हेतु अपने करोड़ों शिष्यों एवं समाज को प्रेरित करनेवाले उपदेश उनके प्रवचनों के अभिन्न अंग रहे हैं । गायों को पर्याप्त मात्रा में चारा व पोषक पदार्थ मिलें इसका वे विशेष ध्यान रखते हैं । बापूजी के निर्देशानुसार गोपाष्टमी व अन्य पर्वों पर गाँवों में घर-घर जाकर गायों को उनका प्रिय आहार खिलाया जाता है । गाय के झरण व गोबर से धूपबत्ती, खाद, फिनायल, औषधियों आदि के निर्माण द्वारा गौशालाओं को कैसे स्वावलम्बी बनाया जा सकता है - इसका आदर्श प्रस्तुत कर बापूजी के शिष्यों ने गौ-पालन करने की इच्छुक समाजसेवी संस्थाओं को नयी दिशा दी है । पूज्य बापूजी के करोड़ों शिष्यों द्वारा गौ-रक्षा के विभिन्न अभियान नियमित रूप से चलाये जाते हैं ।
🏻गोपाष्टमी पर संकल्प करें...
गौ-हत्या को रोकने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर पहल करनी होगी । इसके लिए आज से ही संकल्प करें : 🏼🏼🏼
🏼1). गाय के चमड़े व चर्बी से बनी वस्तुओं, जैसे - बेल्ट, पर्स, कपड़े, जूते आदि का उपयोग नहीं करेंगे । देशी गाय का दूध खरीदेंगे तथा उसके घी, झरण व गोबर से बने उत्पादों, जैसे - फिनायल, धूपबत्तियों, औषधियों आदि का उपयोग करेंगे तथा दुकानों में माँग करेंगे ।
🏼2). गौ-रक्षा हेतु अपने-अपने क्षेत्र में रैलियाँ निकालेंगे, ज्ञापन देंगे तथा गौ-रक्षा के अभियानों में समर्थन प्रदान करेंगे । अखबारों, पत्रिकाओं आदि के माध्यम से जन-जागृति का कार्य करेंगे ।
🏼3). स्वयं #गौ-पालन करेंगे तथा अन्य लोगों को भी गौ-पालन के लिए प्रेरित करेंगे ।
आज ट्विटर पर भी "संत आसारामजी बापू" के भक्त #गौरक्षा_हमारा_फर्ज इस हैशटैग पर ट्वीट करते रहे जो ट्रेंड टॉप पर बना रहा ।
No comments:
Post a Comment