
🏼1. आज ही के दिन समुंद्र मंथन से माँ लक्ष्मी का प्रागट्य हुआ।

🏼2. आज ही के दिन राजा विक्रमादित्य का राजभिषेक हुआ।

🏼3.आज की के दिन स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने आर्य समाज की स्थापना की।

🏼4.आज ही के दिन हरगोविंद सिंह जी जहांगीर के चुंगल से मुक्त हुए।

🏼5. आज ही के दिन पांडवों का 12 साल क वनवास पूरा हुआ ।

🏼6. आज ही के दिन महावीर तीर्थंकर जी ने मोक्ष प्राप्त किया ।
और आज ही के दिन भगवान राम रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे।

हमारी सनातन संस्कृति में व्रत, त्यौहार और उत्सव अपना विशेष महत्व रखते हैं।

सनातन धर्म में पर्व और त्यौहारों का इतना बाहूल्य है कि यहाँ के लोगो में 'सात वार नौ त्यौहार' की कहावत प्रचलित हो गयी। इन पर्वों तथा त्यौहारों के रूप में हमारे ऋषियों ने जीवन को सरस और उल्लासपूर्ण बनाने की सुन्दर व्यवस्था की है।

उल्लासपूर्ण जीवन जीना सिखाती है हमारी सनातन संस्कृति।
No comments:
Post a Comment