
गौ माता की सेवा करने, हरि स्वयं जहाँ आये है।

वहाँ देख दुर्दशा गौ-माता की,प्रकृति भी भूकंप लाये है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गाय का वध करने वालों को देश सबसे बड़ा दुश्मन बताया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई हक नही है और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

रावत जी ने आगे कहा क़ि गौमाता की रक्षा करने के लिये हमें चाहे किसी भी सीमा तक जाना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगें।

उत्तराखंड में जो गौमाता का वध करेगा, उसको कानून सख्त से सख्त दण्ड देगा।

गौवध करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार ने सबसे पहले प्रस्ताव पारित किया था।

उन्होंने कहा कि उन पर संत महापुरूषों की बड़ी असीम कृपा है।
ये पहली सरकार है जो गौ पालन के लिये जमीन भी देती है और गौमाता के चारे के लिये भी पूरा सहयोग करती है।

श्री कृष्णायन देशी गौरक्षा व गोलोक धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संस्थापक और परमाध्यक्ष महंत ईश्वरदास की प्रशंसा करते हुए रावत जी ने कहा कि जितनी बड़ी गौ सेवा महंत ईश्वरदास कर रहे हैं वह अपने आप में एक चमत्कार से कम नही।

धन्यवाद है ऐसी सरकार को...!!!

करोड़ो दिलो के अन्दर कामना जगाकर,बहुमत से सत्ता पाने वाली
केंद्र सरकार को संतों पर हो रहे अत्याचार बंद करने चाहिए और गौ-रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

जय हिन्द


Official Jago hindustani Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼