Wednesday, January 18, 2017

Our Judiciary System Is Biased & Disabled ?

सलमान खान बरी होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मचा था बवाल..!!!

सलमान खान के विरोध में जोधपुर कोर्ट में 18 वर्ष से अवैध तरीके से हथियार रखने का केस चल रहा था आज सलमान को 6 मिनट में कोर्ट ने बरी कर दिया।

जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कई ट्वीटर यूजर कानून का मजाक उड़ा रहे थे और कई यूजरों ने तो पहले ही ट्वीट करना प्रारंभ कर दिया था कि देखना ब्रेकिंग न्यूज आने वाली है सलमान बरी होने की..!!

आइये जानते हैं कि सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे थे लोग...

Todays Verdict in favor Salman Khan Proved that court is not for Poors 

जागीरदार साहब कहते हैं कि
आज सलमान खान को कोर्ट द्वारा बरी किया जाना ये साबित करता है कि भारत में कोर्ट आदेश पालन दंड सिर्फ गरीब आम लोगों के लिये ही है ।

हार्दिक भावसार लिखते हैं कि सलमान खान इतनी जल्दी बरी हो गया,
जज साहब ने सुनवाई पर बुलाया था या सेल्फी लेने 
😎 अंधा कानून 😎

ज्योति गंभीर लिखती हैं कि जो कानून 80 वर्षीय निर्दोष संत आसारामजी बापू को जमानत के लिए भी तारीखें देता है वो सलमान खान को 5 मिनट में बरी कर देता है।
क्या सेटिंग है!


ज्योति गंभीर अपनी एक दूसरी ट्वीट में कहती हैं कि सलमान खान जी उन निर्दोषों को भी बताते जाओ कि कैसे बरी हुए जो सालों से न्याय की आस में सजा काट रहे हैं।

विकास कटेवा डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को टैग करके कहते हैं कि
@Swamy39  सरजी,सलमान खान 18 साल पुराने जुर्म ना जेल ना बेल, 6 मिनट में बरी और निर्दोष हिन्दू बुजुर्ग संत @AsaramBapuJi  बेगुनाह होकर भी जेल में!

कृष्णत्रे कहते हैं कि सलमान खान बरी हो गए। ड्राईवर को भी कोई सजा नहीं मिली। मतलब साफ है कि पेट्रोल में ही दारू मिलाया गया था। गाड़ी नशे में थी🙄😜 😷😷


शालिनी उनको जवाब देते हुए कहती हैं कि
😂😂😂😂साथ में कानून व्यवस्था ने भी पी ली थी थोड़ी झूम बराबर झूम शराबी 😂😂😛😛


नीलेश मकवाना कहते हैं कि वो निर्दोष को बता गया है कि देशद्रोही ताकतों से हाथ मिलाओ खूप पैसा कमाओ न्याय खरीद ले जाओ। #ShameOnJudiciary

विशाल जी कहते हैं कि
सलमान खान बरी हो गया रे। ये तो होना ही था।न्यायालय को कितना पैसा मिला है क्या मालूम ?
निर्दोष संतों को बेल भी नहीं देते । सलमान खान बरी .....


विश्वजीत का कहना है कि यहां सब कुछ बिकता है
बस राजनैतिक पहुँच व दाम सही होना चाहिये
"सलमान एक बार फिर से बरी" गोली बेचारे हिरण ने स्वयं मार ली ?

कुलदीप कादयान का कहना है कि..
अच्छा हुआ सलमान खान बरी हो गया नहीं तो साला,आज पैसे और जुगाड़ से ही भरोसा उठ जाता.. 😂

वासु जी लिखते हैं कि अरे सल्लू भाई को छोड़ दिया,तो कहाँ रहा कुछ अवैध,कहाँ रहा अपराध पता है न कानून है ही अँधा,बन गया है धंधा भाई।

विनीत नैन लिखते हैं कि सबको पता है भाई बरी होके आएगा सलमान खान Jodhpur Court से। पतंग उड़ाने के भी आखिर कुछ फायदे हैं कि नही?😎
#Salman #SalmanVerdict #SalmanKhan

राजीव दुबे लिखते हैं कि
#भक्तो .. शर्त ले लो 
#सलमान खान बरी हो जायेगे 
सलमान #मोदीजी के जिगरी दोस्त जो हैं।

अमित जैन ने लिखा था कि ब्रेकिंग न्यूज आने वाली है......
सलमान खान आर्म्स एक्ट केस में बरी,अवैध हथियार,सलमान के नही,मरने वाले हिरन के पास था.....!
(जोधपुर कोर्ट)

इस तरीके से कई ट्वीटर यूजर कानून की खिल्ली उड़ा रहे थे और सलमान के  खिलाफ टिप्पणियाँ कर रहे थे।

गौरतलब है कि हमारे देश के हिन्दू संत जिसमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 9 साल से, स्वामी असीमानन्द 7 साल से और संत आसारामजी बापू साढ़े 3 साल से क्लीन चिट मिलने पर और अभी तक एक भी आरोप सिद्ध न होने पर भी एक सामान्य जमानत के मौलिक अधिकार से भी न्यायालय द्वारा वंचित हैं । और न जाने कितने मासूम जेल में ही दम तोड़ देते हैं न्याय की आशा-आशा में ।

क्या सच में...

Our Judiciary System Is Biased & Disabled..?

No comments: