जागो हिन्दुस्तानी पत्रकार : स्वामीजी ! आप देख रहे हैं कि आसाराम बापू के केस पर सभी की नज़र है फिर आप क्यों जा रहे हो?
सुब्रमण्यम स्वामीजी - " मैं केवल टेलीविजन देखकर मानता नहीं हूँ , मैं रिकार्ड्स देखकर ही कोई काम करता हूँ। संत आसारामजी बापू का जोधपुर केस में मैने FIR पढ़ी उसमे कही भी रेप का ज़िक्र तक नहीं है। उसमे साफ़ लिखा है की रेप नही हुआ है, कोई स्क्रैच तक नहीं है। इससे यही ज़ाहिर होता है की कोई केस बनता ही नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मिली है की मटेरियल 6 गवाह हैं, यदि उनका बयान हो जाये तो उसके पश्चात बेल के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। उनकी गवाही हो चुकी है और वे सब सुरक्षित हैं ।
टेलीविजन में ये दिखाया जा रहा है की गवाह मर चुके हैं और इसके विपरीत जब मैं कागज़ में प्रत्यक्ष देखता हूँ तो सब के सब गवाह को सकुशल और सुरक्षित पाता हूँ। यह सब देख के मुझे ऐसा लगता है की उनके पीछे कोई धनराशि लगा के कुप्रचार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment