यमुनानगर में मुस्लिम समुदाय ने गाय को माता ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय पशु घोषित करने की तीव्र मांग उठाई है ।
Muslims : Declare Cow As National Animal-jago hindustanee
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अरशद खान ने कहा क़ि हमारे युवा गौ-रक्षा के लिए तनतोड़ मेहनत कर रहे है और गाय की रक्षा हमे करनी ही है, गाय सुरक्षित होगी तो ही हमारा आपसी भाई-चारा सुरक्षित होगा और देश भी सुरक्षित रहेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा था कि गाय देश में आस्था का विषय है। मुस्लिमों को गौमांस खाना छोड़ना होगा तभी वह देश में रह सकते हैं।
गाय, गीता और सरस्वती से देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्थायें जुड़ी हैं और अगर मुस्लिम गौमांस खाना छोड़ देंगे तो हिंदुओं की धार्मिक आस्थायें आहत नही होंगी ।
खट्टर जी ने कहा कि हरियाणा में गौवंश संरक्षण कानून के मुताबिक, गाय को मारने का जुर्म साबित होने पर 10 साल की सजा हो सकती है। इसके अलावा, बीफ खाना साबित होने पर आरोपी को पांच साल तक की सजा हो सकती है।
धन्यवाद है ऐसे समझदार मुस्लिम भाइयों को और मुख्यमंत्री जी को । अभी केंद्रीय सरकार से अपील की है क़ि गौ-माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाये ।
No comments:
Post a Comment