BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टुली इग्लैंड वासी ने कहा क़ि जब मैं इग्लैंड में था तब मैं बीफ खाता था।
मगर भारत आया, मैंने देखा क़ि लोग माँ की तरह गाय पूजते है, तो यहाँ गौमाँस खाना छोड़ दिया।
जिस मुल्क में रह रहे हो वहाँ की धार्मिक मान्यताओं की इज्जत करनी चाहिए। मैं वहीँ कर रहा हूँ।
धन्यवाद के पात्र है मार्क टुली...
विदेशी विचारधारा होते हुए भी भारत में रहना है तो गौ माँस नही खाना चाहिए ऐसी समझदारी रखते हैं। इतनी समझदारी भारत में रहने वालों के अंदर आ जाये और गौ माँस खाना छोड़ दे तो हमारी गौ माता के कत्लखाने बंद हो जाएँगे। गौ रक्षा होगी । गौ रक्षा होने से देश में सुख-शांति व खुशहाली बनी रहेंगी।
गाय-माता में सभी देवताओं का वास है। गाय को सताना घोर पाप है।
प्रत्येक भारतवासियों का परम कर्तव्य है क़ि गौ-गीता और संतो का सम्मान करे, ऐसा करेंगे तभी हम देश को सही दिशा की ओर ले जा पायेंगे और देश को गुलाम होने से बचा पायेंगे।
No comments:
Post a Comment