जाग रहा है भारत.... सर्वे ने खोली लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाने वाली मीडिया की पोल...
आज Twitter पर लाखों लोगों ने #Media420 हैशटैग पर Tweets करके मीडिया के प्रति जताया तीव्र विरोध!!
🇮🇳भारत के 2 लाख लोगों के सर्वे में आंकड़े चौकाने वाले है ।
सर्वे के मुताबिक देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मीडिया।
लोगो के मुताबिक आतंकवाद से बड़ी भयंकर समस्या है मीडिया।
ये सर्वे 1 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2015 के बीच देश के 60 शहरों में किया गया। जिसमे 2 लाख लोगों का सैंपल लिया गया।
🇮🇳देश की जनता का मानना है क़ि अन्य समस्याओं से अधिक बड़ी समस्या है देश की बिकाऊ मीडिया।
लोगो ने अपनी राय में कहा क़ि
हमारे देश की दिव्य संस्कृति को मीडिया ख़राब कर रही है । पैसे और TRP के लिए सही खबरे नही दिखाकर मनगढंत खबरे दिखाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है मीडिया ।
मीडिया के कारण नये-नये सर्क्युलर वर्ग पैदा हो रहे हैं, मीडिया पोर्न, अश्लीलता को खूब बढ़ावा दे रहा है, आतंकवाद को भी बढ़ावा मीडिया ही दे रहा है, हिन्दू संस्कृति के रक्षक हिन्दू संगठनों एवं साधू-संतो को मीडिया कर रही है बदनाम ।
भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के पीछे सबसे बड़ा हाथ है मीडिया का । जागो भारतवासी
No comments:
Post a Comment