Millions Of Women Are In AsaramBapuJi's Support: Dr. Roshni Tolani
जागो हिन्दुस्तानी करोड़ों महिलाएँ बापूजी के समर्थन में हैं : डॉ. रोशनी तोलानी
संत श्री आशारामजी बापू के ऊपर जो ये आरोप लगाये जा रहे हैं वे सब एकदम बेबुनियाद हैं। किसी भी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।
मुझ जैसी देशभर में लाखों-करोड़ों महिलाएँ हैं जो बापूजी के समर्थन में हैं।
बापूजी के खिलाफ साजिश करनेवाले काफी लोग हैं।
इसमें एक बड़ी भूमिका विदेशी कम्पनियों व मिशनरियों की है।
करोड़ों लोगों ने बापूजी का सत्संग सुनकर सिगरेट, दारू, तम्बाकू आदि व्यसन छोड़ दिये हैं, जिससे इन सब कम्पनियों को काफी नुकसान हो रहा है। इस वजह से उन लोगों ने यह षड़्यंत्र रचा है।
No comments:
Post a Comment