जागो हिन्दुस्तानी
जमानत कब मिलेगी ?
-श्री सुरेश चव्हाणके, चेयरमैन, सुदर्शन न्यूज चैनल आखिर 25 महीने से ज्यादा होने के बाद भी आशाराम बापू को जमानत क्यों नहीं मिली ?
इस देश में पिछले 25 महीने में कितनी ही ऐसी घटनाएँ हुईं, जिनमें लोगों पर आरोप हुए, वे जेल में गये और उसके बाद बाहर आये ।
पौने दो लाख करोड़ रुपये के 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के प्रमुख आरोपी से लेकर कई बड़े-बड़े आरोपी जेल के बाहर हैं । उनमें से कुछ लोग चुनाव भी लड़ चुके हैं ।
70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप जिनके ऊपर है या जिन पर कॉमनवेल्थ खेलों के घोटाले का आरोप है, वे भी बाहर हैं । और ‘तहलका’ का सम्पादक तरुण तेजपाल भी बाहर है ।
लेकिन हिन्दू संस्कृति की धर्म-धजा फ़रहाने वाले निर्दोष आशाराम बापू अभी भी अंदर हैं, 24 महीने से ज्यादा हो गये हैं !
पौने दो लाख करोड़ रुपये के 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के प्रमुख आरोपी से लेकर कई बड़े-बड़े आरोपी जेल के बाहर हैं । उनमें से कुछ लोग चुनाव भी लड़ चुके हैं ।
70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप जिनके ऊपर है या जिन पर कॉमनवेल्थ खेलों के घोटाले का आरोप है, वे भी बाहर हैं । और ‘तहलका’ का सम्पादक तरुण तेजपाल भी बाहर है ।
लेकिन हिन्दू संस्कृति की धर्म-धजा फ़रहाने वाले निर्दोष आशाराम बापू अभी भी अंदर हैं, 24 महीने से ज्यादा हो गये हैं !
किसीको बिना अपराध के 24 महीने तक बगैर बेल आप कैसे रख सकते हैं ?
लोग बापूजी की जमानत को लेकर जनाक्रोश के रूप में अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं और कुछ समय पहले ‘अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच’ ने दिल्ली में लाखों की संख्या में एकत्र होकर बड़ा मार्च भी किया था ।
देखिये वीडियो
Sudarshan News" on YouTube -
Sudarshan News" on YouTube -
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
जागो हिन्दुस्तानी