
साध्वी जी ने बताया कि पूजनीय #संत #आसारामजी #बापू ने एक काम बहुत अच्छा किया है जो #लाखों #परिवार को #हिन्दू बनाया ।

ये बहुत गर्व की बात है । #संत आसारामजी बापू द्वारा चलाये गए काम बहुत सराहनीय है ।

रही #केस की बात तो वो #कोर्ट के आधीन है। उसके अनुसार भी तीन साल हो चुके है अब संत #आसारामजी बापू को छोड़ देना चाहिए ।


सबसे #सॉलिड और बड़ी बात है कि जिन लोगो पर ब्लास्ट के केस है उन लोगों की भी जमानत हो गयी है । #क्लीनचिट हो गयी है तो संत आसारामजी बापू ने इतना कोई संगीन अपराध नहीं किया क्योंकि अभी तक साबित नहीं हुआ कि #बापू के ऊपर जुर्म है तो किस आधार पर #बापू को अभी तक अन्दर रखा हुआ है?

बिना सबूत अंदर रखना यह #निंदनीय है । सभी #भक्तों को #हौंसले के साथ बने रहना है ।

बापूजी के लिए हम कामना करते है #ईश्वर करेगा बापू जल्दी बाहर आएंगे ।

3 साल से एक भी आरोप सिद्ध न होने पर भी #विश्वविख्यात संत आसारामजी बापू को #जेल में रखना हमारे #न्यायतन्त्र पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है ।

आज #प्रसिद्ध हस्ती को न्याय मिलने में इतना विलंभ....
आम जनता को #न्याय व्यवस्था के प्रति अविश्वस्त करता है ।
No comments:
Post a Comment