
#श्रद्धेय श्री #श्रवणरामजी_महाराज ने #मीडिया को बताया #संत #आसारामजी बापू की संत परम्परा के बारे में...!!!
देखिये वीडियो
https://youtu.be/Rdu98YrJExY
मीडिया : संत आसारामजी बापू कौन से #परंपरा से है कई लोग बोलते है संत आसारामजी बापू का कोई परंपरा नहीं दिख रहा है ।

श्रद्धेय श्री श्रवणरामजी महाराज : ये #भक्तमाल_ग्रन्थ है इसका विमोचन हुआ है होली के दिन दो #आचार्यों के द्वारा । इसमें बताया गया है, पूरा वर्णन दिया है ।

संत आसारामजी बापू की परंपरा कहाँ से शुरू हुई और कहाँ तक चली वो अभी बता देता हूँ ।

देखिये संत आसारामजी बापू संत परंपरा के #महान संत है जिन्होंने #देश में ही नहीं पूरे #विश्व में #धर्म की #ध्वजा लहराई हैे ।

संत दादू दीनदयाल जी की #परंपरा से है संत #आसारामजी #बापू की परम्परा ।

#दादू_दीनदयाल महाराज स्वयं #सनकजी के अवतार है और #सनकजी #भगवान #नारायण के अवतार है । भगवान नारायण से ये परंपरा चली है भगवान नारायण सनकजी के रूप में आये और सनकजी दादू दीनदयालजी के रूप में आये थे ।

संत दादू दीनदयाल जी के 52 #शिष्य #आत्मसाक्षात्कारी हुए जिनमें सुन्दरदास जी, गोपालजी, जन गोपल जी, रज्जब जी, जेमलजी आदि आदि शिष्य हुए ।

उन 52 शिष्यों में 8 वें शिष्य #बनवारीदास जी जो हरियाणा में हुए है बनवारीदास जी के शिष्य हुए #छबिरदास जी महाराज और छबिरदास जी के शिष्य हुए संत श्री #श्यामदास जी #महाराज और संत श्यामदास जी के शिष्य हुए #नारायण दासजी महाराज ।

संत श्री नारायण दास जी महाराज के शिष्य हुए है संत #हरभगत जी महाराज इनके शिष्य हुए है #अलखदास जी महाराज और इनके शिष्य हुए संत #अमरदास जी महाराज ।

संत #अमरदास जी के शिष्य हुए है लक्ष्मण दास जी महाराज । इनके शिष्य हुए है संत #निश्चलदासजी महाराज । जिन्होंने विचारसागर ग्रन्थ की रचना की ।

संत #निश्चलदासजी महाराज शिष्य है संत #केशवरामजी महाराज और केशवराम जी के शिष्य हुए है संत श्री #लीलाशाह जी महाराज ।

उस समय के बड़े बड़े #नेता #सरदारवल्लभ भाई पटेल जैसे और #क्रांतिकारी उनके चरणों में आते थे । लोग उनका आशीर्वाद लेने आते थे और #रामसुख दास जी महाराज व आचार्य #हरिरामदास जी महाराज उनके मित्र थे ।

और लीलाशाहजी के कृपा प्राप्त शिष्य हुए संत श्री आशारामजी बापू ।

ऐसे महान संतों की परम्परा वाले संत आसारामजी बापू के साथ षड़यंत्र हो और संत समाज चुप रहे । हो ही नहीं सकता है ।

पूरा संत समाज #बापूजी के साथ है उनके ऊपर हो रहे घोर #अत्याचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे । #निर्दोष #बापूजी को #शीघ्र रिहा करना ही पड़ेगा ।
No comments:
Post a Comment