
अब तो #मीडिया के हिन्दू विरोधी रवैया का सच उजागर हो गया है...!!!

#दिल्ली से 100 K.m दूरी पर कैराना के #346 #हिंदू_परिवारों ने #मुसलमानों की गुंडागर्दी से बनी दहशत के कारण पलायन कर दिया है ।

उसकी सूची #यूपी के शामली में #सांसद हुकुम सिंह ने जारी की है तबसे #
मीडिया जनता को झूठ परोस रही है ।


#ABP, #NDTV आदि #न्यूज #चैनल्स यह दिखाने मे लगे है कि वो डर से नहीं बल्कि कैराना में उनको अच्छा नहीँ लग रहा था और #व्यापार अच्छा न होने के कारण कैराना छोड़ दिया है ।

ये मीडिया ने क्या मजाक बना रखा है...???

एक नही दो नही क्या 346 हिंदुओं को अच्छा नहीं लग रहा था..???

क्या इन 346 में से 346 सब व्यापारी ही थे..???

क्या 346 परिवार में एक भी मुसलमान परिवार नही था..???

#विदेशी #फंड से चलने वाली ये #बिकाऊ मीडिया सरासर झूठ परोस रही है कोई हिन्दू विश्वास न करें ।

रिपोर्ट के अनुसार #कैराना #व्यापारियों का कहना है कि जेल के भीतर से हमसे फिरौती की माँग की जाती है। हमें फोन पर धमकी दी जाती है।

कैराना #हिंदुओं का कहना है कि अगर हम पैसे नहीं देते तो हमारी #हत्या करा दी जाती है। ऐसे में जान बचाने के लिए हमारे पास पैसे देने के अलावा या कैराना छोड़ने के आलावा कोई रास्ता नही है।

इलाके के एक #किसान का कहना है कि जब उसने अपनी जमीन बेची तो उससे मुस्लिम #लड़कों द्वारा 10 लाख रुपए की मांग की गयी थी और धमकी दी थी कि अगर #पैसे नहीं देते तो वह हमें जान से मार देंगे।

#किसान का कहना है कि मैंने अपनी जमीन बेच दी है, #पुलिस किसी भी तरह की मदद नहीं कर रही है, अब हम शहर हमेशा के लिए छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

व्यापारी #सुनील कुमार का कहना है कि कैराना #पाकिस्तान बन गया है, जहां हत्या, लूट और अपहरण आम बात हो गयी है।

कैराना के #डीएम का कहना है कि हमें सांसद का पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि यहां परिवार मजबूरन गांव छोड़ रहे हैं।

कैराना से निम्न प्रकार की जाति के लोग भगाए गए ।

#शर्मा, वर्मा, #गुप्ता, गोयल, जाटव, बाल्मीकि, यादव, सैनी, मित्तल, बत्रा, जैन, चौहान, कुच्छल, लोढ़ा, लोधी, धीमान, गर्ग, भटनागर, प्रजापत और अन्य और इनका पेशा था दुकानदारी, किसानी, बढ़ईगिरी, लुहार, अध्यापक, लेखक, मजदूर, आढ़ती, तेली, पनवाड़ी, सर्राफा, पेंटर, दर्ज़ी आदि आदि है ।

कैराना शहर में 346 हिन्दू दादा परदादा की जमीन व अपना घरबार, दुकान, जमीन छोड़कर गए ।

उनके लिए बिकाऊ मीडिया बता रही है कि अपनी मर्जी से गए है ।
वाह क्या मीडिया का #दोगलापन है...!!!

#प्रशासन की रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि #मुस्लिम समुदाय के लोगों का भय ही मुख्य कारण है कैराना से #हिंदुओं का पलायन होना ।

यही मीडिया वाले थे जिन्होंने #दादरी काण्ड को बताया कि मासूम मुसलमान हिंदुओं के डर से #दादरी छोड़कर जा रहे है जो कि बिल्कुल झूठी खबर थी ।

अब बिकाऊ मीडिया हिंदुओं के पलायन की सच्ची खबर को दबा रही है और इस खबर को झूठा बता रही है ।

#विदेशी फंड से चलने वाली बिकाऊ मीडिया का हिन्दू मुक्त भारत एजेंडा है लेकिन हम पूरा नहीँ होने देंगे। #हिन्दुस्तान को कभी भी #पाकिस्तान या #बांग्लादेश नही बनने देंगे ।

कैराना से 346 परिवार ने कैसे पलायन किया?

रिपोट के मुताबिक 200 मुस्लिम लड़कों ने एक पण्डित जी से जो होलसेल की दुकान चलाते थे उनको मार-पीट कर भगा दिया । उनके जाने से 6 #वैश्य वर्ग को बड़ा फायदा हुआ इसलिए सब चुप थे ।

संयोग देखिये अगले 6 परिवार को 200 मुस्लिम लड़को का निशाना बनना पड़ा और परिवार सहित पलायन होना पड़ा और उसके बाद तो उन 200 लड़कों का हौसला बढ़ गया और वह हररोज एक दो परिवार को निशाना बनाते गये और 346 #परिवार को भगाने में कामयाब हुए ।

अगर उसी समय 346 परिवारों ने मिलकर विरोध किया होता तो यह दुर्दशा नही होती ।

#अन्याय करना पाप है पर अन्याय सहन करना दुगना पाप है ।

हिन्दू पलायनवादी होकर भागते रहेंगे तो कोई उपाय नही है । जैसे कश्मीर में 1990 से अभीतक हिन्दू भाग ही रहे है ।

जब आप अपनी #मातृ_भूमि को ही छोड़कर भाग रहे है तो अपनी #बहन #बेटी की इज्जत क्या खाक बचाओगे?

अभी भी वक्त है आपके अड़ोस पड़ोस में किसी हिन्दू पर #अत्याचार होता है तो एकजुट होकर विरोध करेे ।

#हिन्दू #संतों पर अत्याचार हो रहे है उनको जेल भेजा जाता है उस पर हिंदुओं की चुप्पी भी हिन्दू संस्कृति को तोड़ने में मदद कर रही हैं ।

#बिकाऊ मीडिया भी #हिन्दू संग़ठन और हिन्दू #साधु-संतों के विरोध में ही बोलती है ।

कभी आपने देखा है कि ये किसी पादरी या मौलवी के लिए बोलते है ।

मूर्ख हिन्दू भी सच मानकर हिन्दू संतों को ही कोसने लगते है ।

#जागो हिन्दू बिकाऊ मीडिया को ब्लॉक करो और सच जानो।
एक होकर अन्याय का विरोध करो । तभी बच पाओगे ।

अब यूपी बचाने का एक ही उपाय बचा है । #UP में BJP #योगी #आदित्यनाथ जी को #मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित करें और वही मुख्यमंत्री बने तभी #हिन्दू #सुरक्षित रह पाएंगे

जय हिन्द

No comments:
Post a Comment