#जयललिता और #सलमान को #जमानत देकर न्यायपालिका ने अपनी छवि बिगाड़ी- उच्चतम न्यायालय के पूर्व #न्यायाधीश और भारत के पूर्व #सोलिसिटर जनरल एन संतोष हेगड़े।
#संतोष हेगड़े जी ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और #बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़े घटनाक्रमों से #न्यायपालिका की छवि खराब हुई है । जिनमें अदालतों ने उन्हें जमानत दे दी और उनके मामलों की ‘बिना बारी के’ सुनवाई की।
#भारत के पूर्व सोलिसिटर जनरल ने कहा कि दो न्यायिक फैसलों से गलत संदेश गया कि ‘धनी और प्रभावशाली’ तुरंत जमानत हासिल कर सकते हैं।
कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने कहा कि वह इस लोक धारणा से पूरी तरह से सहमत हैं कि धनी और प्रभावशाली #कानून के चंगुल से बच जाते हैं।
हेगड़े जी ने कहा, ‘मैं विभिन्न मंचों से कहता रहा हूं कि दो उदाहरणों से #न्यायपालिका की छवि खराब हुई, पहला #जयललिता का (आय से अधिक संपत्ति) मामला है जिसमें 14 साल के बाद उनकी दोषसिद्धि हुई और कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपील स्वीकार कर ली लेकिन जमानत नहीं दी। वे लोग उच्चतम न्यायालय गए। (कुछ दिनों के अंदर ही) जमानत दे दी गई, मैं जमानत दिए जाने का विरोध नहीं कर रहा हूं बल्कि उच्च न्यायालय को निर्देश था कि तीन महीनों के अंदर मामले का निपटारा किया जाए।’
उन्होंने कहा, ‘इसी प्रकार सलमान खान का मामला है जिनकी भी 14 साल बाद पहली अदालत में दोषसिद्धि हुई और उच्च न्यायालय ने एक घंटे के अंदर जमानत दे दी।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत जेल में सैंकड़ों लोग पड़े हैं जिन्हें जमानत नहीं मिली है और उनकी जमानत याचिका पर 4-5 साल बाद सुनवाई होती है।
हेगड़े ने कहा कि अदालत को ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई करने की जरूरत है जैसे अगर किसी व्यक्ति को कल फांसी की सजा दी जानी है या अगले दिन परीक्षा है और छात्र को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया हो।
उन्होंने कहा, ‘लेकिन इन मामलों में क्या अत्यावश्यकता थी, सिर्फ इसलिए कि धनी एवं प्रभावशाली होने के कारण उन्हें जमानत मिलती है और वे चाहते हैं कि उनके मामले की सुनवाई बिना बारी की हो। मैं इसका पूरी तरह से विरोध करता हूं और इन दोनों उदाहरणों की निंदा करता हूँ ।’
उन्होंने कहा, ‘लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए हैं…. हमें बताइए कि इन (दोनों) मामलों में क्या इतना महत्वपूर्ण था कि आपने बिना बारी के इसकी सुनवाई की। निश्चित रूप से इससे गलत संदेश जाएगा कि धनी और प्रभावशाली लोगों के लिए अलग रास्ता है।’
संतोष हेगड़े जी को धन्यवाद है जो सच बोलने की हिम्मत रखते है ।
उन्होंने बिल्कुल सही कहा है ।
उन्होंने बिल्कुल सही कहा है ।
देश में आज साढ़े तीन करोड़ लोग ऐसे है जिनके केस की सुनवाई नही हो रही है और सलमान और जयललिता को तुरन्त जमानत मिल जाती है।
दूसरी और #हिन्दू संतों को बिना सबूत #जेल में रखा गया है । अभी 8 साल के बाद कैंसर से पीड़ित #साध्वी प्रज्ञा जी को क्लीनचिट मिली है फिर भी उनकी #जमानत नही हो रही है ऐसा क्यों???
दूसरी और #हिन्दू संतों को बिना सबूत #जेल में रखा गया है । अभी 8 साल के बाद कैंसर से पीड़ित #साध्वी प्रज्ञा जी को क्लीनचिट मिली है फिर भी उनकी #जमानत नही हो रही है ऐसा क्यों???
#स्वामी असीमानंद, #शंकराचार्य अमृतानंद, #संत #आसारामजी बापू, #संत नारायण साई, #धनंजय देसाई आदि बिना #सबूत के आज भी जेल में है ऐसा क्यों..???
क्या वे #हिन्दू संत है इसलिए...???
#हिन्दू #संस्कृति की रक्षा के लिए अपना तन-धन-मन अर्पण कर दिया इसलिए वे जेल में है..???
अब तो न्यायप्रणाली से भरोसा उठ गया है ।
जल्द न्यायप्रणाली में सुधार होना चाहिए जिससे #निर्दोषों को न्याय मिल सकें ।
Jago hindustani
Visit 🏼🏼🏼🏼🏼
OfficialYoutube - https://goo.gl/J1kJCp
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
Visit 🏼🏼🏼🏼🏼
OfficialYoutube - https://goo.gl/J1kJCp
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
🇮🇳जागो हिन्दुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment