सनातन की रक्षा के लिए,मिलकर कदम उठाये हम।आओ वीर जवानों,हिन्दू धर्म बचाये हम।। विश्वमानव को शांति देने वाला अगर कोई धर्म है तो वो है हिन्दू धर्म।हिन्दू धर्म में ही बड़े-बड़े वीर अवतरित हुए जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए प्राण भी न्यौछावर कर दिए।
ऐसे सत्य सनातन धर्म की रक्षा के लिए आज हिंदुओं को एकजुट होने की जरुरत है क्योंकि अगर सनातन धर्म ही नहीं बचेगा तो भारत राष्ट्र भी नहीं बचेगा| भारत ही नहीं बचेगा तो हिन्दू भी नहीं बचेगा।
हे ऋषि-मुनियों के वंशजों! जागो अपनी महिमा में और अपने देश की,भारतीय संस्कृति की रक्षा करो । जहाँ पर धर्म और ईश्वर की सर्वाधिक और सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति हुई है ।
भारत देश समय-समय पर अधर्मी,आतताइयों से त्रस्त रहा है।आज भी ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदुओं को धर्मान्तरित करके हिन्दू धर्म को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। और इसे रोकने में जो संतगण आगे आ रहे है उन पर विधर्मियों द्वारा षड़यंत्र किया जा रहा है।
ये हिन्दू धर्म के लिए संकट की घड़ी है। इसलिए हिंदुओं को चाहिए क़ि वे निजस्वार्थ को छोड़कर साहस और पुरुषार्थ जागृत करें और संगठित होकर भारत के भीतरी और बाहरी शत्रुओं का नाश करने के लिए मिलकर कदम उठाये।
No comments:
Post a Comment