
बिकाऊ मीडिया की अनर्गल बातों में आकर,हो रहे है गुमराह हिन्दू।
करके निर्दोष संतो को प्रताड़ित,बन रहे है संस्कृति घातक।

आज देश में जिसे देखो वह संस्कृति का मखौल उड़ाता है।
जिस चैनल पर रामायण -महाभारत के द्वारा हमारी संस्कृति का मखौल उड़ाया जाता है उसे ही हम सनातनी लोग देखते है।

आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया हमारे संतो के ऊपर लांछन लगाने में सफल हुआ है। उसके जिम्मेदार कहीं न कहीं हम है जैसे आज आशारामजी बापू के चार करोड़ शिष्य उन चैनल्स को नहीं देखते तो यह लड़ाई हम उसी दिन जीत जाते।

मुस्लिम अपने बच्चों को बचपन में ही सिखाते हैं क़ि जब ईमाम खतरे में हो तो तू कुर्बान हो जाना तुझे जन्नत नसीब होगी।

सिक्ख चार साल में ही अपने बच्चों को तलवार धारण कराते और कहते है क़ि तुझे धर्म की रक्षा आजीवन करनी है।

और हम हिन्दू अपने बच्चों को यह कहकर डराते है कि बेटा बाहर मत जा,बाहर बाबा उठाकर ले जायेगा। वह डर कहीं न कहीं काम कर रहा है इसीलिए सनातन संस्कृति का यह हाल हो रहा है।

अगर हम सनातन धर्म को बचाना चाहते है तो हमें पूर्णतया धर्म के लिए समर्पित होना पड़ेगा वरना हमारे देश में एक के बाद एक संस्कृति रक्षक संतो के सामने ऐसे हालात आते रहेंगे और हम मूकदर्शक बनकर देखते रहेगे।

आप सब को पुर्नविचार करना चाहिए और षड़यंत्र के खिलाफ रणनीति तैयार कर युद्ध में उतरना चाहिए ।
तभी आप सब को विजय हासिल होगी ।

यह लड़ाई सत्य और असत्य की है सत्य की विजय हमेशा होती आयी है और आगे भी होंगी ही।

मैं घोषणा करता हूँ क़ि आप सब संतों के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हो तो मैं तेरह के तेरह अखाड़े के संतो को उपस्थित कर दूंगा क्यूंकि मैं अखाड़े के जिम्मेदार पद पर हूँ और अखाड़े वाले हमेशा फ़ौज की भूमिका निभाते हैं हमारा जूना अखाड़ा तो नागा संतो का अखाड़ा है।

हम नागा जिस जगह पर पहुँच जाए वहाँ पर सरकारें गिर जाती है । संतो के ऊपर हो रहे षड़यंत्र के खिलाफ ऐसा एक आन्दोलन हो जो हिंदुस्तान के साथ साथ पूरे विश्व में नज़र आये ।

जय श्री राम

-जगद्गुरु श्री पंचानंदगिरी , जूना अखाड़ा

Official Jago hindustani Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼
No comments:
Post a Comment