Monday, April 25, 2016

देश में पड़ा न्यायाधीशों का अकाल

🚩देश में पड़ा #न्यायाधीशों का अकाल...!!!
💥दिल्ली के #विज्ञान भवन में #मुख्यमंत्र‍ियों और विभिन्न हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसों को संबोधित करते हुए #चीफ #जस्टिस ऑफ इंडिया #टीएस_ठाकुर ने कहा कि देश में #मुकदमों की #संख्या #बढ़ रही है, लेकिन #जज ही नहीं है ।
💥देश में #न्यायाधीशों की कमी को देखते हुए इनकी शीघ्रता से नियुक्ति किए जाने पर बल देते हुए  टी.एस. ठाकुर ने सवाल किया कि न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए दिए गए नामों की जांच-पड़ताल में #खुफिया #ब्यूरो और #अन्य एजेंसियों को इतना समय क्यों लगता है?
💥#प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री #कार्यालय ब्यूरो को क्यों नहीं कहते कि जाँच रिपोर्ट 15 दिन में दे दें।’’
💥उन्होंने कहा, ‘‘प्रधान न्यायाधीश #सचिवालय को यह पता होना चाहिए कि प्रस्ताव कहाँ अटका है। मुझे पता होना चाहिए कि फाइल सचिव के पास #खुफिया #ब्यूरो में कहाँ अटकी है। अगर कोई नाम स्वीकार्य नहीं है तो इस पर स्पष्ट कहा जाना चाहिए। लोग न्याय के लिए चीख रहे हैं।’’
💥उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि #अदालतें कुल स्वीकृत पदों में से 50 फीसदी से ही काम चला रही हैं।
💥देखिये सत्संग के अभाव में और फिल्म देखकर केस दिन रात बढ़े ही जा रहे है लेकिन #कोर्ट में जज ही नही होते है तो न्याय कहाँ से मिलेगा..???
💥सरकार को इस पर #ध्यान देना चाहिए और किसी निर्दोष की जिंदगी #खराब न हो और #न्याय जल्दी मिले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिये ।
💥क्योंकि देरी से न्याय मिलने वाला न्याय अन्याय का ही रूप है....!!!
🚩जय हिन्द🚩
🚩Official Jago hindustani Visit
👇👇👇👇👇
💥Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
💥Blogspot -  http://goo.gl/1L9tH1
🚩🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🚩

No comments: