
हिंदुओं को निशाना मत बनाओ...!!!

जी हाँ..!!! ये शब्द बोले #पाकिस्तान की #प्रिंट #मीडिया ने...!!!

भारतीय मीडिया कब देश के प्रति #गद्दारी छोड़ेगी...???

#इस्लामाबाद_एजेंसी

पाकिस्तान #दैनिक #समाचार पत्र "#दी_नेशन" ने #हिन्दुओं के प्रति #जोक्स में #अपमानजनक #टिप्पणी करने पर कड़ी निंदा की है।

"दी नेशन" ( #The_Nation) #प्रकाशित लेख के अनुसार पाकिस्तान की एक #T.V चैनल में जब कलाकार मजाकिया बनने की कोशिश में #हिन्दुओं को #गलत शब्द से संबोधित कर रहे थे तो दर्शक जोर जोर से हंस रहे थे।

"दी नेशन" ने कहा कि इसे कैसे T.V में प्रसारण की इजाजत दी गई...???’’

लेख में कहा गया, ‘‘दुर्भाग्यवश पाठय पुस्तकों से टाक शो और आम लोगों तक में #हिन्दुओं को अपवित्र या हीन समझने की #संस्कृति बनी हुई है। ऐसे लोगों की पसंद को धन्यवाद देता हूं जो हास्य सामग्री के जरिए इस घृणा को जीवित रखे हुए हैं ।’’

लेख में कहा गया,‘‘ क़ि कुछ लोगों को आत्म निरीक्षण करना चाहिए कि हमारे देश के लोग जो #मुसलमानों के आने के हजारों साल पहले से इस देश में रह रहे हैं । उन #हिन्दुओं के साथ हमलोग क्या कर रहे हैं ???’’

‘‘इस देश में (पाकिस्तान) में काफी लोग यह नहीं जानते होंगे, कि जो क्षेत्र आज का पाकिस्तानी गणराज्य है वह #हिन्दूवाद (1947 पहले पाकिस्तान भारत में ही था । की जन्मस्थली है। #हिन्दू_धर्म के अनुयायियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना अति अपमानजनक है ।’’ अतः ‘हिन्दुओं को कभी निशाना मत बनाओ । हिन्दुओं का सम्मान करो ।

खूब-खूब धन्यवाद है पाकिस्तानी अखबार "दी नेशन" को....!!!

जिन्होंने हिन्दू धर्म की महिमा समझी और #सच्चाई बोलने में जरा भी संकोच नही किया ।

केवल एक हास्य #कार्यक्रम में हिन्दुओं का मजाक बनाने के उद्देश्य से #जोक्स बनाया तो भी "दी नेशन" ने कड़ी निंदा की ।

लेकिन भारतीय मीडिया...

हमारे ही देश का अन्न खाकर हमारे ही हिंदुओं का अपमान करता है । हिन्दू संग़ठन और हिन्दू #संतो के लिए दिन-रात जहर उगलता है और #देशविरोधी नारे लगाने वाले को हीरो भी बना देता है ।

वाह रे #Media420

ऐसी बिकाऊ मीडिया का सभी भारतीयों को #बहिष्कार करना चाहिए ।

जिसको हमारी सनातन संस्कृति के प्रति आदर नही...वो क्या देश का क्या भला करेगी...!!!

जागो हिन्दू

No comments:
Post a Comment