
रोगों से #मुक्ति दिलाने के बहाने हो रहा था #धर्मांतरण...!!!

#ईसाई #पादरी को #ग्रामीणों ने पीटा..!!!

#बिहार के #औरंगाबाद जिले के #नवीनगड़ के वार्ड 11 स्थित जेम्स #नवजीवन #केंद्र में 13 अप्रैल को #हिंदुओं को बुलाकर #ईसाई_पादरी #धर्मान्तरण करवा रहे थे ।
#आक्रोशित भीड़ ने इसका #विरोध करते हुए चर्च के पादरी के साथ #मारपीट भी की ।

गाँव के लोगों ने बताया क़ि #चर्च के #फादर की आेर से #दर्जनों लोगों का जबरन #धर्मांतरण कराया जा रहा था ।

#समाचार के अनुसार, प्रखंड के गांवों से पहुंचे 150 पुरुष और 200 महिलाओं के धर्मांतरण की सभा चल रही थी ।
लोग #प्रार्थना सभा में सम्मिलित थे ।

इन लोगों को पादरी ने यह कहकर बुलाया था कि चर्च में जाने से विभिन्न #रोगों से मुक्ति मिलेगी ।

रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया जब तीन महिलाओं के सिर से #सिंदूर पोंछा गया ।

एक #संगठन से जुड़े लोगों ने चर्च में घुसकर इसका तीव्र #विरोध किया तथा
पादरी को #आक्रोशित #भीड़ ने #मारा ।

रोहतास जिले के डेहरी आन सोन से पहुंची उर्मिला देवी एवं सुमित्रा देवी ने कहा कि चर्च में धर्मांतरण चल रहा था ।
सभी को इसाई धर्म का पाठ पढ़ाया जा रहा था ।

अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां तीन दिनों से #मांस-मछली खिलाई जा रही थी, जबकि #नवरात्र चल रहा थे ।
उन्होंने बताया कि हम लोगों को यहां रोगों से #मुक्ति के लिए बुलाया गया था ।

#पुलिस ने इस प्रकरण में चर्च के फादर के विरूद्ध धर्मांतरण के प्रयास की FIR दर्ज की है ।

#हिन्दू #धर्म और हिन्दू #संतो पर घण्टों #डिबेट करने वाली मीडिया इतनी बड़ी खबर पर #चुप क्यों...???

क्या मीडिया ने सिर्फ #हिन्दू #संस्कृति को खत्म करने का प्रण लिया है...???

खुद को निष्पक्ष कहने वाली #मीडिया द्वारा समाज को न्यूज़ दिखाने में इतना पक्षपात क्यों..???

जागो हिन्दू जागो!!!

और देश में छुपे देश के शत्रु...हमारी संस्कृति के शत्रु...ईसाई #मिशनरियों के लिए काम करने वाले मीडिया कर्मियों को भी देश के बाहर का रास्ता दिखाओ।
No comments:
Post a Comment