
संतो से है #संस्कृति शोभित,संतो से सुन्दर समाज है...

क़ि प्रेरणा को सार्थक करते हुए क्या कहते है #अखिल #भारत #हिन्दू महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष व 25 संगठनों के मुखिया चन्द्र प्रकाश कौशिक जी...!!!

जब तक संत आसारामजी बापूजी जेल से बाहर नही आते है तब तक मैं दीवाली हो या होली कोई भी त्यौहार नही मनाऊंगा....!!!

श्री #कौशिक जी कहते है क़ि ऐसा मैंने प्रण लिया है क़ि जब तक संत आसारामजी बापू जेल से बाहर नही आते तब तक मैं होली या दीवाली कोई भी त्यौहार नही मनाऊंगा...

उन्होंने कहा क़ि इस साल भी मैंने दीवाली और होली नही मनाई है ।

संत #Asaram Bapu Ji ने प्रण लिया था क़ि हमें #नवजवानों को सही दिशा देनी चाहिए और इसलिए बापूजी ने $वलेंटाइन डे की जगह #मातृ-पितृ पूजन दिवस चालू किया है ।

बापूजी ने हमें जो मार्गदर्शन दिया है उसी पर हमें चलना हैं और मैं आह्वान करता हूँ क़ि देश-विदेश के लोग मेरा साथ देंगे । और ये आवाज उस सरकार तक जायेगी जो सरकार सोयी है ।

उस #सरकार को मजबूर होकर #बापूजी को रिहा करना पड़ेगा क्योंकि बापूजी पर कोई #धारा नही है । कोई केस बनता नही है और आज तक आरोपों की झड़ी लगी पर एक भी आरोप साबित हुआ नही है ।

यह एक बहुत बड़ी साजिश है उनके खिलाफ और उस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आपका साथ होना जरूरी है ।

ये #साजिश सिर्फ उनके खिलाफ ही नही हिन्दू संस्कृति के खिलाफ है क्योंकि सब जानते है क़ि संत आसारामजी बापू ने #हिन्दू संस्कृति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है।

देश-विदेश तक सनातन संस्कृति का परचम लहराया संत आसारामजी बापू ने...!!!

पाश्चात्य सभ्यता से आकर्षित $युवावर्ग को अपनी संस्कृति से अवगत कराया संत आसारामजी बापू ने...!!!

उन पर तो #षडयंत्र होना ही था क्योंकि #धर्मान्तरण वालों के लिए #दीवार बनकर खड़े हो गए थे संत आसारामजी बापू...!!!

ऐसे सनातन की सुवास से जग महकाने वाले संत आसारामजी बापू जब जेल से रिहा होकर आएंगे उस दिन हम होली और दीवाली एक साथ मनाएंगे। जब तक बापूजी नही आयेंगे तब तक हम कोई त्यौहार नही मनाएंगे।

धन्यवाद है ऐसे ऊँची समझ और #प्रतिभा के धनी #कौशिक जी को।

जो अपने ही #देश में अपने #हिन्दू #संतो के साथ हो रहे #अन्याय को अपनी सूक्ष्म मति से देख पा रहे है।

#सरकार को भी चाहिए क़ि #देश में #संस्कृति #रक्षक #संतो के साथ हो रहे #अन्याय की ओर ध्यान दे और #जेल में पीड़ित हमारे #निर्दोष संत #साध्वी #प्रज्ञा जी और #संत #आसारामजी बापू को न्याय देकर सह-सम्मान रिहा करें।

जागो भारतवासियों

No comments:
Post a Comment