
आइये जाने #आतंकवाद को कैसे #राजनैतिक मामलों में बदला गया....

#गृहमंत्रालय के #गोपनीय #दस्तावेज से हुआ बड़ा #खुलासा...

#कांग्रेस सरकार के द्वारा #पाकिस्तानी #आतंकवादियों की जगह #हिन्दू #संगठनों के #साधु-संतो को जेल में #षड़यंत्र के तहत डाला गया ।

सोनिया गांधी ने #हिन्दू #संस्कृति नष्ट करने हेतु हिन्दुओं की बदनामी करवाने के लिए "#भगवा_आतंकवाद" नाम दिया था ।

भगवा आतंकवाद का #लक्ष्य पूरा करने के लिए आतंकवादियों की जगह #स्वामी_असीमानंद और #साध्वी_प्रज्ञा_ठाकुर आदि को जेल में डाल दिया गया ।

#समझौता_एक्सप्रेस #मालेगांव, अजमेर शरीफ #बम_ब्लास्ट के धमाको के पीछे सिमी आतंकवादियों का हाथ था ।

यहाँ तक की #जाँच_एजेंसियों के पास उन आतंकवादियों के नाम भी थे लेकिन बाद में अचानक #कांग्रेस #सरकार ने #आतंकवादियों के नाम हटा दिए और आतंकवादियों की जगह हिन्दू संगठनो के नाम डाल कर स्वामी असीमानंद, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, शंकराचार्य जी अमृतानंद जी, #कर्नल_पुरोहित को जेल डाल दिया ।

#समझौता_एक्सप्रेस ब्लास्ट में NIA के DG ने कर्नल पुरोहित को क्लीन चिट दी है और कहा है क़ि उनका तो कोई नाम ही नही था । उनका नाम कैसे जोड़ा गया उससे मैं भी हैरान हूँ ।

यहाँ तक बम ब्लास्ट के जो #गवाह थे उनको भी #कांग्रेस #सरकार ने स्वामी असीमानंद और अन्य के #खिलाफ #अदालत में #गवाही देने को #मजबूर किया था ।

#सुब्रमण्यम स्वामी - #राहुल गांधी बोला था क़ि हिन्दू संगठन आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक है ।

महाराष्ट्र के मालेगांव में 2006 और 2008 में दो अलग-अलग बम ब्लास्ट हुए थे। पहले मामले में मुंबई की एक कोर्ट के जस्टिस वी.वी पाटिल ने नौ मुस्लिम आरोपियों को बरी किया है, इनमें से एक की मौत हो चुकी है। बरी होने वालों में सलमान फारसी, शबीर अहमद, नुरुलहुदा दोहा, रईस अहमद, मोहम्मद अली, आसिफ खान, जावेद शेख, फारूक अंसारी और अबरार अहमद के नाम हैं।

अब लोगों की निगाहें दूसरे मामले की सुनवाई पर टिकी हुई हैं, जिसमें निर्दोष हिन्दू साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आरोपी बनाया गया है ।

क्या #कैंसर से पीड़ित हिन्दू साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को न्याय मिलेगा..???

जो भी #साधु संत #ईसाई धर्मान्तरण पर रोक लगाते थे उनको #वेटिकन सिटी के संकेत पर #सोनिया_गांधी ने सभी निर्दोष हिन्दू संतो को अपना निशाना बनाया ।
जैसे-साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, स्वामी असीमानंद, शंकराचार्य अमृतानंद, संत आसारामजी बापू, धनंजय देसाई, नारायण साईं आदि ।

ये सभी #संत #हिन्दू_संस्कृति का परचम लहराने वाले और धर्मान्तरण के विरोधी रहे है ।

कांग्रेस की इस सच्चाई से अवगत होकर हिन्दुओं ने #हिन्दुवादी #BJP सरकार को वोट देकर हिन्दू संस्कृति और #हिन्दू संतो के संरक्षण के लिए कदम उठाया...!!!

कांग्रेस सरकार ने तो षडयंत्र करके हिन्दू सन्तों को जेल भेज दिया ।

पर अब हिन्दुवादी कहलानेवाली #BJP सरकार कैसे हिंदुओं के माप-दण्ड में खरी उतरती है , ये देखना है ।

कैसे निर्दोष सन्तों की जल्द से जल्द सह-सम्मान रिहाई करवाती है उसी पर सभी हिंदुओं की निगाहें टिकी है ।

जय हिन्द

No comments:
Post a Comment