Saturday, April 16, 2016

Illegitimacy Of Media And Despotism of Police

🚩देखिये #हिन्दुओं के प्रति #मीडिया का दोगलापन और #पुलिस की तानाशाही...!!!
💥एक बार फिर सामने आया #मीडिया का घिनौना चेहरा...!!!
💥#इलेक्ट्रॉनिक और #प्रिंट #मीडिया ने #K.D #पटेल के नाम से जनता को खूब गुमराह किया लेकिन सच्चाई छिप न पाई ।
💥मीडिया ने बताया कि संत #आसारामजी #बापू के गवाहों की #हत्या #बापू के #इशारे से हो रही है और उसमें मुख्य  #K.D._Patel है । उन्होंने संत आसारामजी बापू के कहने पर कार्तिक को #राजू_चांडक को गोली मारने के लिए 1 लाख रूपये दिए थे ।
💥इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने #K.D._Patel के नाम से  खूब #TRP कमाई ।
💥लेकिन #सत्य इसके विपरीत निकला...
💥जब K.D पटेल को #कोर्ट में #पेश किया गया तो उन्होंने बताया क़ि मैंने संत आसारामजी बापू के #इशारे पर कुछ नही किया है । ये मुझे #जबरदस्ती फ़साया जा रहा है ।
#पुलिस ने भी मुझसे बिना पूछे ही अपनी #मर्जी से सब लिख दिया है ।
💥अब कॉर्ट ने उस #पुलिस #जाँच #अधिकारी को #18 #अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का #ऑडर दिया है ।
💥हम बता दे आपको क़ि इसे पहले भी बापू जी के केस की मुख्य गवाह #सुधा_पटेल ने भी कोर्ट में पुलिस के विरुद्ध यहीं ब्यान दिया था क़ि मैंने बापू के विरुद्ध कोई ब्यान नही दिए थे । पुलिस ने अपनी मर्जी से सब लिखा है ।
💥तो देखा आपने...
💥बिना सबूत मीडिया कैसे अपनी #मनगढंत खबरों द्वारा जनता को गुमराह करती है...???
💥और पुलिस कैसे अपनी #मर्जी से कुछ भी #ब्यान लिख देती है ।
💥आज जो #हिन्दू धर्म और #हिन्दू #संतो के साथ हो रहा है क्या ऐसा किसी #मुस्लिम या ईसाई के साथ मीडिया या पुलिस कर सकती है...???
💥हमारे महान भारत देश में हम हिंदुओं के साथ ही अन्याय क्यों...???
💥ऐसे एक-दो नही #हज़ारों केस है, आप #रिकॉड देख सकते है ।
💥कैसे मीडिया के दबाव में आकर  पुलिस ने निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया और जमानत के पैसे न होने के कारण जेल में डाल दिया । फिर कई वर्षो के बाद वे #निर्दोष छूट कर आये ।
💥हिंदुओं का हिंदुस्तान कहाँ खो गया..???
💥हिन्दू ही आज अपने देश में पराये होते जा रहे है ।
💥आज समय है क़ि #हिन्दू हिन्दू का दुश्मन न बनकर #संगठित होकर #अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाये ।
🚩Official Jago hindustani Visit
👇👇👇👇👇
💥Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
💥Blogspot -  http://goo.gl/1L9tH1
🚩🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🚩

No comments: