
असलियत से नहीं हो रहा #न्यूज का मेल !
#जनता अब जान चुकी TRP का खेल!!

आज फिर इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के खिलाफ #सोशल मीडिया पर उठ रही #आवाज !!

आये दिन हमें #इलेक्ट्रॉनिक व #प्रिंट मीडिया के खिलाफ लोगों की नाराजगी देखने में आ रही है ।

मीडिया एक ऐसा सिस्टम है जो एक मिनट में पूरे #विश्व में अपनी मनगढ़त खबरें पहुंचा देता है ।

आज #ट्वीटर पर सुबह से एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है , जिससे देखकर लगता है कि भारत की जनता #प्रिंट और #इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से काफी आहत है ।
 |
JAGO HINDUSTANI -देश_पर_कलंक_मिडिया |

आज #ट्वीटर पर हजारों लोग #देश_पर_कलंक_मिडिया इस हैशटैग से ट्वीट कर रहे थे। जो आज दिन भर टॉप में दिखा ।

इस हैशटैग द्वारा वे #प्रिंट और #इलेक्ट्रॉनिक #मीडिया के खिलाफ काफी नाराजगी जता रहे थे ।

आइए देखे कि क्या कह रहे हैं वे अपनी ट्वीट्स में...???

3.#रूपम लिखती हैं कि - यदि #भारतीय मीडिया कर्मियों का उचित मूल्यांकन किया जाय तो पता चलेगा कि वे TRP के लिए झूठी न्यूज दिखाते हैं। #देश_पर_कलंक_मिडिया

5.#रोहन सैफरन कहते हैं कि - #मीडिया #देश का चौथा स्तंभ है लेकिन आज की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि देश के जनाजे का चौथा कंधा मीडिया बन गया है। #देश_पर_कलंक_मिडिया

6.#हृषिकेश जी किरन बेदी को टैग करके कहते हैं कि - @thekiranbedi #देश_पर_कलंक_मिडिया की भ्रामक रिपोर्टिंग के लिए सरकार, न्यायपालिका और जनता द्वारा लगाम कसी जानी चाहिए।
https://t.co/ZO5VQ8ntrt

7. #अरुण पांडेय जी का कहना है कि -#साध्वी प्रज्ञा पर आरोप लगते ही प्राइम टाइम पर न्यूज़ दिखाने वाली मीडिया, आज तक 1 भी आरोप सिद्ध ना होने पर चुप क्यों? #देश_पर_कलंक_मिडिया

8.#नीलेश मकवाना का कहना है कि #देश_पर_कलंक_मिडिया को खत्म किया जाए! ये समाज में शांति, न्याय और अनुशासन के लिए अत्यावश्यक मांग है !!

9.#संदीप जी का कहना है कि - #मीडिया को चाहिए कि वे स्नेही, सत्यवादी और ईमानदार हो । पर वे आज पूरी तरह स्वार्थी बन बैठे हैं। #देश_पर_कलंक_मिडिया
https://t.co/AtK0ZoMIjj

10.#अनुजा कहती हैं कि - #प्रेस की स्वतंत्रता के नाम पर उत्श्रृंखलता व अराजकता से देश खतरे में। #देश_पर_कलंक_मिडिया
https://t.co/EAG2nZFkB2

ऐसी ही अन्य कई #ट्वीट्स हमें आज टॉप #ट्वीट्स में देखने को मिली हैं । इस तरीके से #ट्वीटर पर प्रतिक्रिया दिखाकर लोग प्रिंट मीडिया और #इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विरुद्ध #सरकार और #न्यायालय द्वारा कानून का शिकंजा कसने की मांग कर रहे हैं।

बहुत लोगों का कहना है कि..

क्या #भारत का मीडिया कानून से भी बड़ा है जो बिना सबूत के किसी को भी अपराधी करार दे देता है !

क्यों #मीडिया #हिन्दू #संतों से जुड़ी #खबरों को #ब्रेकिंग #न्यूज करके दिन भर चलाता हैं और वहीं #मौलवी और #पादरियों के कुकर्म को छुपाता है ???

क्या #मीडिया पर कोई #कानून लागू नही होता ???

कभी नहीं बताएँगे सही #खबर !
फिर भी कहेंगे सीधी और सच्ची #खबर !!

आखिर कब कसेगी #भारत #सरकार लगाम #बिकाऊ मीडिया और उसके मनमाने ट्रायल्स पर..???

हमारे #देश के कर्णधारों का दुर्भाग्य है कि ऐसे अखबारों का #सरकार बाल भी बांका नहीं कर पाती है।

#सरकार से निवेदन है कि ऐसी बिकाऊ #मीडिया के खिलाफ ठोस #कानून का प्रावधान हो ।

जागो हिन्दू !!!
No comments:
Post a Comment