
#सुरेश चव्हाणके जी के साथ हो रहे #षड्यंत्र के खिलाफ ट्वीटर पर उठाई लाखों लोगों ने आवाज...

आज सुबह से #ट्वीटर पर एक हैशटैग दिनभर टॉप में ट्रेंड कर रहा था उस हैशटैग के जरिये #लाखों लोगों ने #सुदर्शन न्यूज चैनल के चैयरमेन श्री #सुरेश चव्हाणके जी के ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए उनका समर्थन किया ।

#ट्वीटर पर #SureshChavhanke_Framed #लाखों लोगों ने हैशटैग के जरिये उनको #निर्दोष बताया और कहा कि उनको एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है ।

आइये जानते है क्या रही #ट्वीटर पर लोगों की प्रतिक्रिया !!
 |
Jago Hindustani - Suresh Chawanke is Framed under Conspiracy |

इस तरह के लाखों #पुरुष और #महिलाओं ने #ट्वीटर पर #सुरेश चव्हाणके के ऊपर लगे आरोप के खिलाफ अपनी #आवाज उठाई ।

आपको बता दें कि #सुदर्शन न्यूज चैनल के चैयरमेन श्री #सुरेश चव्हाणके के खिलाफ उनके चैनल में नौकरी करने वाली महिला ने दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने, जबरन गर्भपात तथा धोखाधड़ी समेत 11 गंभीर धाराओं से केस दर्ज किया है ।

सूत्रों द्वारा पता चला है कि असामाजिक तत्वों द्वारा एकमात्र प्रखर हिंदूवादी #न्यूज चैनल को बंद कराने के लिए #सुरेशजी के खिलाफ पूरा प्लान बनाया गया था कि #दीपावली पर #गिरफ्तार करके जेल में भेजा जाये लेकिन कोई पुख्ता सबूत नही मिलने पर उनको #गिरफ्तार नही कर पाएं ।

#ट्वीटर के जरिये लोगों का कहना था कि एक के बाद एक हिंदुनिष्ठ लोगों को फंसाया जा रहा है पहले जयेन्द्र सरस्वती, साध्वी प्रज्ञा, स्वामी असीमानंद, स्वामी नित्यानन्द, #संत #आसारामजी बापू, श्री #नारायण #साईं, धनंजय देसाई और अब #सुरेश चव्हाणके को फंसाया जा रहा है ।

लोगों ने #ट्वीटर पर लिखा है कि अब हिन्दुओं के एक होने के समय आ गया है । हमारे #हिंदुत्वनिष्ठों को खत्म करके जो हिन्दू धर्म को नष्ट करने के सपने देख रहे हैं उनके सपनों को नेस्तनाबूत करने का समय आ गया है ।

जागो हिन्दू !!!
No comments:
Post a Comment