
#जाकिर नाइक के खिलाफ #FIR, मारी रेड, शिकंजा कसना किया शुरू !!

#NIA ने विवादित #मुस्लिम धर्म प्रचारक #जाकिर नाइक के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।

#एनआईए ने शनिवार को #जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज एक मामले में 10 स्थानों पर छापे मारे ।

#एनआईए ने #आतंकवाद रोधी #कानून यूएपीए के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में नाइक, #आईआरएफ और अन्य का नाम शामिल किया है ।
 |
JAGO HINDUSTANI - |

#एनआईए के डीजी ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है । आगे के सबूतों के लिए छापेमारी की गई ।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ के लिए #नाइक को बुलाया जा सकता है । वह अभी #भारत से बाहर है ।

#गृह मंत्रालय का खुलासा, #हिन्दुओं के खिलाफ उगलता था जहर !!

#कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारक जाकिर #नाइक की संस्था पर लगाए गए प्रतिबंध के कारणों का खुलासा करते हुए #केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि वह #आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन का गुणगान करने के साथ हर #मुस्लिम से आतंकवादी बनने का आह्वान करता था। वह कहता था कि यदि #इस्लाम सही मायने में यह चाहता है कि 80 फीसदी भारतीय, #हिंदू न बने रहें तो उसे ऐसा करना चाहिए।

#केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में #नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाने के लिए गए फैसले के दो दिन बाद जारी गजट अधिसूचना में #गृह मंत्रालय ने कहा कि नाइक और उसकी संस्था धर्म के नाम पर असहिष्णुता, द्वैष और घृणा फैलाने का काम करती है ।

आपको बता दें कि #नाइक पर दूसरे #धर्मों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप है । कई देश की सरकारों ने जाकिर #नाईक के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। #ब्रिटेन, #कनाडा #लन्दन और #मुस्लिम बहुल देश #मलेशिया में भी #बैन किया गया है ।

#जाकिर नाइक के भड़काऊ बोल !!

1.) #इस्लाम सभी धर्मों से ऊपर है। #इस्लामी देशों में गैर-मुस्लिमों के लिए धार्मिक स्थल बनाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

2.) #मुस्लिमों को अपनी #महिला गुलामों के साथ #सेक्स का पूरा अधिकार है।

3.) #महिलाओं को सोने के गहने पहनने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

4.) #मुस्लिम जगत में #पत्नियों की पिटाई बुरी बात नहीं है।

5.) #मुस्लिमों को #अल्लाह के सिवा किसी और से मदद नहीं लेनी चाहिए।

6.) #मुस्लिमों को #वन्देमातरम #नही बोलना चाहिए ।

#सन 2012 में $जाकिर नाईक ने जानबूझकर #भगवान #शिवशंकर और #श्रीगणेश के बारे में #बयानबाजी कर #हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था। #नाईक ने कहा था कि‘#श्रीगणेश भगवान हैं ये बात साबित करोगे तो मैं प्रसाद लूंगा ।अपने बच्चे #गणेश को नहीं पहचानने वाले शिव कैसे जान पाएंगे कि मैं किसी मुसीबत में फंसा हूँ।’

ऐसा तो कई बार हुआ है जो जाकिर #नाइक #हिन्दू देवी-देवता और #हिंदुओं के #खिलाफ #जहर उगलता रहा है ।

वह अपने #भाषण में #हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित कर #मुस्लिम युवाओं का दिमाग बदलता है। #श्रीमद भगवतगीता और #वेदों के श्लोक की गलत व्याख्या कर #हिंदुओं का विरोधी बनता है।

#नाइक साल 1991 में #इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना कर #मदरसों में मुस्लिम युवाओं को कट्टरता की ट्रेनिंग देने लगा।

#उर्दू के वरिष्ठ #पत्रकार अजीज एजाज बताते हैं कि इस्लामिक व्याख्यान देने वाले जाकिर के पास सऊदी अरब, बहरीन आदि इस्लामिक देशों से बड़ी #रकम पहुंचने लगी। उसके बाद उसने #इस्लामिक धर्मगुरु के रूप में खुद को स्थापित कर लिया।

वह #पीस #टीवी नामक एक #इस्लामी चैनल का संस्थापक है जिसका अनेक देशों में प्रसारण होता था कुछ दिन पहले सरकार ने #पीस #टीवी को बन्द करवा दिया है और हाल ही में उसकी संस्था #इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर #सरकार ने 5 साल का बेन लगा दिया है ।

लेकिन जनता की आवाज है कि उसकी #संस्था 5 साल के लिए नही बल्कि हमेशा के लिए बन्द की जाएँ और उसको सलाखों के पीछे भेज दिया जाये जिससे देश में सुख शाँति बनी रहे ।

जय हिन्द!!!
No comments:
Post a Comment