गौरक्षा करना ही हमारा परम धर्म है !!
आज गोपाष्टमी का #पावन #पर्व था देशभर में गौ-माता का पूजन किया गया । चारा खिलाया गया ।
लेकिन क्या साल में एक बार ही गौ-माता को याद करके भूल जाना है?
गौ-माता हमारे देश की रीड की हड्डी है । जो हमें स्वस्थ्य #सुखी जीवन जीने में मदद रूप बनती है ।
हमें आजीवन #गौ-माता की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहना होगा ।
हमें आजीवन #गौ-माता की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहना होगा ।
एक खुशी की बात है कि सोशल मीडिया के माध्यम से गौ-माता के प्रति जागरुकता आ रही है ।
आज ट्वीटर पर दिनभर एक हैशटैग टॉप में ट्रेंड कर रहा था ।
Jago Hindustani - #गौरक्षा_परमो_धर्म |
#गौरक्षा_परमो_धर्म इस हैशटैग पर लाखों लोग ट्वीट कर रहे थे ।
आइये देखें ट्वीट्स द्वारा क्या सन्देश पहुँचाया जा रहा है समाज में....
1 . हरीश ढींगरा ने ट्वीट की है कि पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव है, लोग गाय की जगह कुत्ते पाल रहे हैं ।
https://twitter.com/ HarishDhingra56/status/ 795955628309118977
https://twitter.com/
2. संदीप मौर्या ने लिखा है कि
जो गाय माँ की रक्षा नहीं कर पायेगा, वह क्या खाक देश के काम आएगा !
https://twitter.com/sandp_m4/ status/795955980169154560
जो गाय माँ की रक्षा नहीं कर पायेगा, वह क्या खाक देश के काम आएगा !
https://twitter.com/sandp_m4/
3. लीलाधारी प्रसाद ने लिखा है कि
ताईवान के वैज्ञानिकों ने ढूंढा गाय के दूध में पेप्टाइड फ्रेगमेंट! जो केंसर को खत्म करेगा!!
https://twitter.com/ Liladhariprasad/status/ 795955221696577536
ताईवान के वैज्ञानिकों ने ढूंढा गाय के दूध में पेप्टाइड फ्रेगमेंट! जो केंसर को खत्म करेगा!!
https://twitter.com/
4. लक्ष्मी कहती हैं कि प्राचीन भारत में दूध की नदिया बहती थी, तो अब क्यों नहीं ?? क्योंकि अब गाय कम हो रही है ।
https://twitter.com/omji01/ status/795954867651145728
https://twitter.com/omji01/
5. रमाकान्त ने लिखा है कि बूढ़ी और बीमार गायों की उत्तम सेवा व्यवस्था संत आसाराम जी बापू के आश्रमों में होती है #गौरक्षा_परमो_धर्म
https://twitter.com/ RamakantBX/status/ 795952865856651264
https://twitter.com/
6. संजीत घोष ने लिखा है कि भारत की विशालता एवं सम्पदा में गोमाता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
https://twitter.com/Micky27Sa/ status/795952845002395648
https://twitter.com/Micky27Sa/
7. नीलेश मकवाना कहते हैं कि
जिस धरती पर गौ रक्त की एक बूंद भी गिरेगी, वहां प्राकृतिक आपदा नित्य आती रहेगी - पूज्य देवरहा बाबा
https://twitter.com/MakwanaBM/ status/795956243970084864
जिस धरती पर गौ रक्त की एक बूंद भी गिरेगी, वहां प्राकृतिक आपदा नित्य आती रहेगी - पूज्य देवरहा बाबा
https://twitter.com/MakwanaBM/
8. महेश ने लिखा है कि देश और संस्कृति को बचाना है तो गाय को बचाना होगा - पूज्य आसाराम बापूजी।
https://twitter.com/ maheshk1om/status/ 795953023927218176
https://twitter.com/
9. मनोज उपाध्याय ने लिखा कि
समय का फेर एक दिन रंग दिखलायेगा, गाय माँ की रक्षा करने इंकलाब जरूर आएगा।
https://twitter.com/ ShriManoj9/status/ 795951968112021504
समय का फेर एक दिन रंग दिखलायेगा, गाय माँ की रक्षा करने इंकलाब जरूर आएगा।
https://twitter.com/
10. एस.बी प्रजापति ने लिखा है कि
सुनलो पुकार, मोदी सरकार, शपथ पूरी करो, अब क्या देरी क्या इंकार, किस का है इन्तजार । #गौरक्षा_परमो_धर्म !
https://twitter.com/ BahadurHariOm/status/ 795834152083922945
सुनलो पुकार, मोदी सरकार, शपथ पूरी करो, अब क्या देरी क्या इंकार, किस का है इन्तजार । #गौरक्षा_परमो_धर्म !
https://twitter.com/
ऐसे तो आपको 10 नमूने ही दिखाये बाकि लाखों लोग #ट्वीट करके गौ रक्षा की मांग कर रहे थे ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज गोपाष्टमी का बड़ा #पर्व होने के बाद भी किसी बड़े नेता ने गोपाष्टमी की बधाई नही दी और न ही #मीडिया ने कुछ लिखा इसलिये गोपाष्टमी पर्व का जो ट्वीटर पर ट्रेंड चलना चाहिए था वो भी नही चला ।
लेकिन #गौरक्षा_परमो_धर्म ट्वीटर पर टॉप में #ट्रेंड चल रहा था वो बापू आसारामजी के #अनुयायियों ने चालू किया था उनके लाखों समर्थक ट्वीट के जरिये गौ-रक्षा की मांग कर रहे थे । इस हैशटैग के साथ बाद में कई हिन्दूवादी संगठन भी जुड़ गए थे ।
बापू आसारामजी आश्रम ने बताया कि बापूजी ने भारतभर में अनेक गौशालाएं खोली हैं और वहां #हजारों ऐसी #गायें हैं जो दूध न देने के कारण अनुपयोगी मानकर कत्लखाने ले जायी जा रही थी। यहाँ उनका पालन-पोषण व्यवस्थित ढंग से किया जाता है ।
उन्होंने आगे बताया कि बापूजी की प्रेरणा से #आश्रम, #समितियाँ, युवा सेवा संघ, महिला मंडल एवं बापूजी के असंख्य शिष्यों द्वारा बापूजी के निर्देशानुसार गोपाष्टमी पर्व हल साल #देशभर में विशाल स्तर पर मनाया जाता है इस बार भी आश्रम, #समितियों, #युवा सेवा संघ, महिला मंडल एवं बापूजी के असंख्य शिष्यों द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर गौशालाओं के अलावा गाँव-गाँव जाकर गायों को #पुष्टिवर्धक #लड्डू खिलायें तथा गौ-रक्षा यात्राएँ निकाली लोगों को गौ-रक्षा एवं गौसेवा के लिए प्रेरित किया ।
इस दिन गौसेवा के विभिन्न वार्षिक #सेवा-अभियानों का नवीनीकरण करके आगामी वर्ष के लिए #संकल्प भी किया ।
जिस दिन भारतवासी गौ का सम्मान, गंगा का महत्त्व और #गीता का ज्ञान अंगीकार कर लेंगे, उस दिन विश्व के शिखर पर पहुँचने का #भारत का स्वप्न साकार हो जायेगा ।
गौ-हत्या को रोकने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर पहल करनी होगी । इसके लिए आज से ही #संकल्प करें :
1). गाय के #चमड़े व चर्बी से बनी वस्तुओं, जैसे - #बेल्ट, पर्स, कपड़े, जूते आदि का उपयोग नहीं करेंगे । #देशी गाय का दूध खरीदेंगे तथा उसके घी, झरण व गोबर से बने उत्पादों, जैसे - फिनायल, धूपबत्तियों, औषधियों आदि का उपयोग करेंगे तथा दुकानों में माँग करेंगे ।
2). स्वयं #गौ-पालन करेंगे तथा अन्य लोगों को भी गौ-पालन के लिए प्रेरित करेंगे ।
गाय के शरीर में सूर्य की गो-किरण शोषित करने की अद्भुत शक्ति होने से उसके #दूध, घी, झरण आदि में स्वर्णक्षार पाये जाते हैं जो आरोग्य व प्रसन्नता के लिए ईश्वरीय वरदान हैं । पुण्य व स्वकल्याण चाहनेवाले #मनुष्यों को #गौ-सेवा अवश्य करनी चाहिए ।
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
🇮🇳जागो हिन्दुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment