जागो हिंदुस्तानी
पता नहीं क्यों बिकाऊ मीडिया को मंदिर और आश्रम के पैसों से प्रॉब्लम है । उसको चर्च या 2G घोटाले / कोयले आदि घोटाले, चारा घोटाले क्यों नजर नही आते ?
मीडिया ADVERTISE, रिश्वत और धोखाधड़ी के करोड़ों कमा लेती है वो क्यों नहीं दिखता ?
मीडिया ADVERTISE, रिश्वत और धोखाधड़ी के करोड़ों कमा लेती है वो क्यों नहीं दिखता ?
मन्दिर या आश्रमों के पैसे जो निःस्वार्थ सेवाकार्यों में, गुरुकुलों में, गरीब-गुरुओं के पेट भरने में, उन्हें घरेलु जरुरीयात सामान उपलब्ध करने में लगते हैं । उसके लिए क्यों दर्द हो रहा है बिकाऊ मीडिया को ?
ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित मीडिया को अपनी खुद की HISTORY क्यों नजर नहीं आती ?
भारत में कुछ मन्दिरों की एक महीने की कमाई के ये आंकड़े आपको बताये जा रहे है ।
1. तिरुपति बालाजी 1 हजार 325 करोड़
2. वैष्णौंदेवी 400 करोड़
3. रामकृष्ण मिशन 200 करोड़
4. जगन्नाथ पुरी 160 करोड़
5. शिरडीे सांईबाबा 100 करोड़
6. द्वारकाधीश 50 करोड़
7. सिद्धी विनायक 27 करोड़
8. वैधनाथ धाम देवगढ 40 करोड़
9. अंबाजी गुजरात 40 करोड़
10. त्रावणकोर 35 करोड़
11. अयोध्या 140 करोड़
12. काली माता मन्दिर कोलकाता 250 करोड़
13. पदमनाभन 5 करोड़
14. सालासर बालाजी 300 करोड़
2. वैष्णौंदेवी 400 करोड़
3. रामकृष्ण मिशन 200 करोड़
4. जगन्नाथ पुरी 160 करोड़
5. शिरडीे सांईबाबा 100 करोड़
6. द्वारकाधीश 50 करोड़
7. सिद्धी विनायक 27 करोड़
8. वैधनाथ धाम देवगढ 40 करोड़
9. अंबाजी गुजरात 40 करोड़
10. त्रावणकोर 35 करोड़
11. अयोध्या 140 करोड़
12. काली माता मन्दिर कोलकाता 250 करोड़
13. पदमनाभन 5 करोड़
14. सालासर बालाजी 300 करोड़
इसके अलावा भारत के छोटे-बड़े मन्दिरों की सालाना आय 280 लाख करोड़ और भारत का कुल बजट 15 लाख करोड़ है ।
मंदिरो की कमाई के आंकड़े रखने वालो मीडिया ने ये कभी सोचा कि मंदिरों का पैसा किस काम आता है ?
एक बार राजीव भाई दिक्सित - शंकराचार्य जी से मिलने साऊथ में गए थे । उनको पता चला की उस समय मठ की कमाई 5 हजार करोड़ थी। उन्होंने पूछा की इतने पैसों का क्या होता है। तो पता चला की इन पैसों से शिक्षा संस्थान चलते है जिनमें उन बच्चों की पढाई होती है, जिनको पुनः हिन्दू बनाया गया है, उनके रहने व खाने की व्यवस्था की जाती है ।
तब राजीव भाई ने पूछा कि ये तो बहुत अधिक पैसा है । इस पर शंकराचार्य जी ने कहा कि हिंदुओं को विधर्मी बनाने के लिए 18 हजार करोड़ विदेशों से आता है उसके मुकाबले में ये बहुत कम है ।
आज भी भारत में सबसे अधिक जमीन ईसाई चर्चों के पास है, और सबसे अधिक धन चर्च के पास है ।
जब की ईसाइयों की संख्या भारत में मात्र 2% है ।
जब की ईसाइयों की संख्या भारत में मात्र 2% है ।
हिन्दू मंदिरों का आया दान/चढ़ावा सरकार जो ले लेती है वो पैसा चर्च और मस्ज़िदों के विकास में लगा देती है ।
अब आप समज गए होंगे की ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित मीडिया का रवैया हमेशा हिन्दू-संस्कृति के विरुद्ध में ही क्यों रहता है ???
देखिये वीडियो
#JagoHindustani BlogSpot : http://jagohindustanee. blogspot.com
राष्ट्र संस्कृति प्रचार पेज को अवश्य लाइक करे ।
https://m.facebook.com/ profile.php?id= 1423559047950682
राष्ट्र संस्कृति प्रचार पेज को अवश्य लाइक करे ।
https://m.facebook.com/
🇮🇳जागो हिंदुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment