Friday, August 28, 2015

  ����जागो हिंदुस्तानी����
  पाकिस्तान में बनेगा हिन्दू मंदिर ।



⛳पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने खबर पख्तूनख्वाह प्रांत में कट्टरपंथियों द्वारा ध्वस्त किए गए हिंदू मंदिर का फिर से निर्माण करवाने का आदेश दिया है । यह आदेश चीफ जस्टिस जवाद एस. ख्वाजा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने दिया ।
⛳टेरी गांव में स्थित श्री परमहंस महाराज की समाधि का फिर से निर्माण करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया है ।
⛳चीफ जस्टिस ने यह भी कहा कि आदेश की अवहेलना न की जाए और उसे हर हाल में लागू किया जाए। यह मंदिर उस जगह पर है, जहां 1919 में श्री परमहंस की समाधि बनाई गई थी। उनके अनुयायी 1997 तक इस मंदिर में आते रहे लेकिन कुछ कट्टरपंथियों ने इसे ढहा दिया ।
⛳ मंदिर के पुनर्निर्माण संबंधी पूर्व आदेश का पालन किया गया है और मंदिर की चारदीवारी खड़ी करवाई गई है और मौलवी इफ्तिखारुद्दीन के घर से होकर समाधि पर जाने का अधिकार भी दे दिया है ।
🎌 ‪#‎JagoHindustani‬ BlogSpot : http://jagohindustanee.blogspot.com
💥राष्ट्र संस्कृति प्रचार पेज को अवश्य लाइक करे ।
👇👇👇
🚩🇮🇳🚩जागो हिंदुस्तानी🚩🇮🇳🚩

1 comment:

Unknown said...

जागो हिंदुस्तानी पाकिस्तान में बनेगा हिन्दू मंदिर ।