Saturday, May 14, 2016

अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच द्वारा आसाराम बापूजी की रिहाई की मांग को लेकर अनिश्चत कालीन धरना

🚩#दिल्ली में #जंतर_मंतर पर #अनिश्चितकालीन #सत्याग्रह के तीसरे दिन भी रही भारी भीड़...!!!
💥#अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच द्वारा 12  मई 2016  को जंतर मंतर नयी #दिल्ली पर #संत #आसारामजी बापू पर हो रहे #अन्याय एवं #उत्पीड़न के खिलाफ #आमरण अनशन कर सत्याग्रह की शुरुआत की गई ।
💥आज उसका तीसरा दिन है । उसमें  #अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री #चन्द्रप्रकाश #कौशिकजी और विश्व प्रसिद्ध राकेश पहलवान आदि बड़ी-बड़ी #हस्तियाँ और #हजारों लोग #संत आसारामजी बापू को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए 3 दिन से #भूखे प्यासे बैठे है ।
💥"इन सभी का एक ही नारा है संत आसारामजी बापू को #शीघ्र रिहा करो नही तो हमे भी जेल में भेजो...!!!"
💥कल #रविवार को #जेल भरो #कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है जिसमें देशभर से हजारों लोग जुड़ने वाले है ।
     
💥देश भर से यहाँ एकत्रित हुए लोगों का ये मानना है कि संत आसारामजी बापू को पूर्व नियोजित #षड़यंत्र के अंतर्गत झूठे केस में गिरफ्तार कर फंसाया गया है ।
💥#तत्कालीन #राजस्थान सरकार ने भी दबाव में गलत धाराएँ लगायी जिसके कारण अत्यन्त वृद्ध होने और #शारीरिक सेहत ख़राब होने के बाद भी 79 वर्षीय लोकसंत को जमानत नहीं मिल पा रही ।
💥#तत्कालीन सरकार की मामले में उदासी व #निष्क्रियता से भी संत #समर्थकों में रोष एवं #आक्रोश की भावना देखी गयी ।
💥#सत्याग्रह के लिए एकत्रित लोगों ने सरकार से निम्नलिखित माँगे रखी हैं :-
💥1. संत #आशारामजी बापू के केस को खारिज कर, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।
💥2. पोक्सो कानून मे #संशोधन कर इस एक तरफा कानून को निष्पक्ष बनाया जाए।
💥"सरकारी आंकडो के अनुसार बलात्कार के केस में अगस्त 2012 से अप्रैल 2015 तक तकरीबन  70 % केस #फर्जी पाए गए हैं । जो एक चौकाने वाली बात है।"
💥3. कानून/न्यायालय के आज अधिकतर फैसले, #न्यायधीशों के निजी मतानुसार हो रहे है।
💥#एक ही धारा पर अलग-अलग #न्यायाधीशों के एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत फैसले देखने को मिल रहे है।
एक ही धारा पर एक #न्यायाधीश बेल देता है और दूसरा खारिज करता है।
इस कारण से जनता का न्यायपालिका से विश्वास उठता जा रहा है।
💥#वर्तमान संदर्भ में भी अगर देखा जाए तो कई गणमान्य #प्रभावशील व्यक्ति जो कि सबूतों सहित पकड़े गए है आज बिना #ट्रायल के #स्वतंत्र घूम रहे है ।
💥4. इस झूठे केस से संत आसारामजी बापू की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है । इसलिए सरकार को चाहिए कि #निष्पक्ष जाँच के आधार पर उन्हें सह-सम्मान तुरन्त रिहा करें ।
💥#लगभग 156 देशों से लोग एवं विभिन्न संस्थाएं, #NGO's जैसे नारी उत्थान फाउंडेशन, #हिन्दू जन जागृति समिति, धर्म रक्षा मंच, विश्व हिन्दू परिषद्, #ईश्वरकृपा सामाजिक संगठन का #सत्याग्रह को पूर्ण समर्थन है ।
💥#Twitter पर भी समर्थक संत आसारामजी बापू की शीघ्र रिहाई के लिए 3 दिन से सतत माँग कर रहे हैं ।
💥लेकिन #मीडिया ने इतनी बड़ी खबर पर चुप्पी साध ली है क्योंकि इस खबर को दिखाने का पैकेज जो नही मिला है ।
💥#मीडिया को पैकेज तो ईसाई #मिशनरियों द्वारा मिलता है #संतों को बदनाम करने के लिए और संत आसारामजी बापू के तरफ से मीडिया को कोई #पैकेज न कभी मिला था और न कभी मिलेंगा..!!!
💥#बिकाऊ मीडिया पूरी तरह बिक चुकी है वो जनता को पता है इसलिए उनसे देश की कोई अच्छी #न्यूज़ की आशा रख ही नही सकते ।
💥अब समाज को एक #सूत्र में बाँधने का दावा करने वाली #हिन्दुत्वादी सरकार इस ओर ध्यान कब देती है।
ये देखना है...!!!
💥वहाँ बैठी जनता के प्रश्न...!!!
💥बिना #अपराध सिद्ध हुए तीन साल से सजा काट रहे निर्दोष संत आसारामजी बापू को न्याय देने में इतनी देरी क्यों..???
💥देश के #निर्दोष संतो के साथ न्याय के नाम पर कब तक अन्याय होता रहेंगा...???
💥कब तक न्याय के नाम पर #निर्दोष संतो के साथ पक्षपात होंगा इस #देश में...??
🚩जागो हिन्दू!!!🚩
🚩Official Jago hindustani Visit
👇👇👇👇👇
💥Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
💥Blogspot -  http://goo.gl/1L9tH1
🚩🚩जागो हिन्दुस्तानी🚩🚩

No comments: