
ईसाई पादरी सहित 3 गिरफ्तार...पर मीडिया मौन..!!!

जो मीडिया #हिन्दू_संतो पर घंटो डिबेट कर #समाज को #गुमराह करती रहती है वो पादरियों के #कुकर्मो पर #मौन क्यों हो जाती है...???

क्या कभी सोचा आपने...???

गोरइया गाँव (मध्य प्रदेश) के निवासी 25 वर्षीय #प्रशांत गुप्ता ने ईसाई पादरी के खिलाफ सतना पुलिस स्टेशन में FIR लिखवाई है ।

#गुप्ता ने पुलिस को बताया कि नौकरी की तलाश के कारण मैं कुछ समय पहले #पादरी ए बी #एंथनी के संपर्क में आया था ।
लेकिन थोड़े दिनों के बाद ईसाई पादरी और उसकी दो सहयोगी #महिलाओं ने मुझे और मेरे दो साथियों (रामबन और हेमराज वर्मा) को नौकरी देने की बात कहकर कोटर थाना क्षेत्र में स्थित अबेर #चर्च में बुलाया और हमारा जबरदस्ती #धर्म_परिवर्तित करा दिया ।

मध्यप्रदेश की सतना पुलिस ने तीन हिन्दुओं का धर्मांतरण करने के आरोप में ए.बी एंथनी ईसाई पादरी और उसकी दो महिला सहयोगियों को गिरफ्तार किया है ।

कोटर #थाना #प्रभारी महेन्द्र जगत ने बताया कि, तीनों आरोपियों को धारा 295 अ (जबरदस्ती #धर्मांतरण कराने और उसके लिए उकसाने) और धारा 314 के तहत #गिरफ्तार किया गया है ।

जब पादरी को #अदालत में पेश किया गया तो #कोर्ट ने उनकी #जमानत #ख़ारिज करते हुए पादरी को #जेल भेज दिया ।

मध्यप्रदेश पिछड़े वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव ने कहा, ‘#क्षेत्र में #धर्मांतरण की घटनाएं बढ रही हैं । #पुलिस को इस पर #कठोर #कार्रवाई करनी चाहिए ।’

अभी हाल ही में #पुलिस और #बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिले के कोगांव क्षेत्र के एक चर्च में घुसकर एक हिंदू नाबालिग लड़की और ईसाई लड़के की #शादी रूकवाई थी, जिस पर 4 वर्ष पहले #ईसाई धर्म अपनाने का आरोप था ।

हिन्दू साधु-संतों के लिए दिन-रात भौकने वाली बिकाऊ #मीडिया अब इन ईसाई पादरियों की हरकतों पर चुप क्यों..???

जब #हिंदुओं को #धर्मान्तरित करते पादरी पकड़े जाते है तब मीडिया #मौन क्यों हो जाती है..???

नाबालिग बच्चियों के साथ #कुकर्म के आरोप में जब पादरियों को जेल भेजा जाता है तब क्यों घण्टों की #डिबेट नही चलती मीडिया में..???

क्यों हमेशा हिन्दू संत ही मीडिया के निशाने पर होते है..???

निर्दोष संतों पर आरोप लगने की देर है उन्हें अपराधी बनाकर खड़ा कर देती है मीडिया कटघरे में...!!!

धर्म निरपेक्षता के नाम पर हिंदुओं के मान सम्मान को ठेस पहुँचायी जा रही है ।

हिन्दू संतो को एक एक करके झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है ।

क्या #सरकार का फ़र्ज़ नही बनता कि इस ओर भी ध्यान दे और ऐसी मीडिया जो बिना अपराध सिद्ध हुए किसी भी #संत की #छवि समाज में धूमिल करती है उसके खिलाफ सख्त कानून बनाये ।

जागो हिन्दू!!!

No comments:
Post a Comment